गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: विधायक डॉ केके ध्रुव (MLA Dr KK Dhruv) के बेटे के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) गौरेला पेण्ड्रा मरवाही पहुंचे. उनके साथ 30 विधायकों का काफिला था. सभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ((CM Bhupesh Baghel) के साथ वहां पहुंचे. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक इस दौरान 30 विधायक और उनके समर्थक भी वहां पहुंचे थे. राजनीतिक गलियारे में ऐसी चर्चा हो रही है कि इस कार्यक्रम के अलावा वहां छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रही उथल-पुथल और स्थायीकरण पर भी चर्चा हुई होगी.
ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट 'इन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़ 2022' सीएम बघेल आज करेंगे औपचारिक घोषणा
सूबे में सीएम की कुर्सी को लेकर चल रही खींच-तान
बता दें कि बीते करीब एक महीने से प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींच-तान चल रही है. इस बीच कभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो कभी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लगातार दिल्ली का दौरा करते रहे हैं. और बुधवार को सीएम अमरकंटक इलाके में मां नर्मदा से "आशीर्वाद" लेने भी पहुंचे थे.
मरवाही इलाके में झमाझम बारिश, कुछ इंतजार के बाद सीएम रायपुर रवाना
इधर, मरवाही इलाके में झमाझम बारिश हुई है. बारिश होने की वजह से मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर में फ्यूलिंग की समस्या आ गई थी. लेकिन मौसम साफ होने के बाद हेलीकॉप्टर में फ्यूलिंग हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना हो गए.