बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन ने बार एसोसिएशन की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर लिया था.
मामले को लेकर बार एसोसिएशन अध्यक्ष सी.के केसरवानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक मंलगवार शाम 7:30 से 8 बजे के बीच आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर लिया था. हालांकि कुछ देर बाद ही वेबसाइट ठीक हो गई थी. बताया जा रहा है कि वेबसाइट को 15 मिनट के लिए हैक किया गया था. फिलहाल सभी डेटा खंगाले जा रहे हैं, ताकि हैकिंग के बाद कुछ जरूरी चीजों में बदलाव न किया गया हो.