ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: बिलासपुर में बीजेपी की कार्यशाला, बूथवार कार्यकर्ताओं को बीजेपी देगी ट्रेनिंग - बीजेपी में मंथन और ट्रेनिंग का दौर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी में मंथन और ट्रेनिंग का दौर जारी है. बीजेपी मिशन 2023 की लड़ाई के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट और प्रशिक्षित करने में जुट गई है. इसके तहत बीजेपी ने बिलासपुर में कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने की शुरुआत की है. जिसमें बूथ को मजबूत करने पर चर्चा हुई.

Chhattisgarh Assembly Election 2023
बिलासपुर में बीजेपी की कार्यशाला
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 9:22 PM IST

बिलासपुर: बीजेपी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में जुट गई है. हर हाल में बीजेपी विधानसभा सीट से लेकर बूथ तक कार्यकर्ताओं को एकजुट रखना चाहती है. इसलिए पार्टी अपने वर्करों को रिचार्ज करने में लगी हुई है. भाजपा का फोकस एक बार फिर बूथ के सफल संचालन और बूथ को मजबूत करने पर है. इसे लेकर बीजेपी ने पूरे प्रदेश में विधानसभा सीटों के अनुसार कार्य विस्तार की योजना और कार्यशाला कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत बिलासपुर में भी भाजपा ने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी.


बीजेपी की कार्य विस्तार योजना कार्यशाला की शुरुआत: बीजेपी ने पूरे प्रदेश में विधानसभावार कार्य विस्तार योजना कार्यशाला कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम में भाजपा के उन पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है जो शक्ति केंद्र जाकर कार्यकर्ताओं को ये बताएंगे कि, बूथों में कार्य कैसे संपादित करना है. इसी कड़ी में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के विधानसभा क्षेत्र बिल्हा में कार्य विस्तार योजना और बीजेपी की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रदेश पदाधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्र के 5 मंडलों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए प्रशिक्षित किया और बूथ के सफल संचालन के टिप्स दिए.

बीजेपी का मिशन 2023: मैराथन बैठकें जारी, संगठन की समीक्षा और रणनीति पर मंथन कर रहीं डी पुरंदेश्वरी

धरमलाल कौशिक वर्कशॉप में हुए शामिल: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और प्रशिक्षक के रूप में आए भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी इस वर्कशॉप में शामिल हुए. इसके अलावा बीजेपी की इस कार्यशाला में गुलाब चंदेल भी मौजूद रहे. कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर पूरे प्रदेश में भाजपा कार्य विस्तार योजना चलाएगी. इसमें पार्टी प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मंथन करेगी. 5 मई से 20 मई के बीच पदाधिकारी शक्ति केंद्रों में जाएंगे और बूथों में कार्य को संपादित करेंगे.

बिलासपुर: बीजेपी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में जुट गई है. हर हाल में बीजेपी विधानसभा सीट से लेकर बूथ तक कार्यकर्ताओं को एकजुट रखना चाहती है. इसलिए पार्टी अपने वर्करों को रिचार्ज करने में लगी हुई है. भाजपा का फोकस एक बार फिर बूथ के सफल संचालन और बूथ को मजबूत करने पर है. इसे लेकर बीजेपी ने पूरे प्रदेश में विधानसभा सीटों के अनुसार कार्य विस्तार की योजना और कार्यशाला कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत बिलासपुर में भी भाजपा ने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी.


बीजेपी की कार्य विस्तार योजना कार्यशाला की शुरुआत: बीजेपी ने पूरे प्रदेश में विधानसभावार कार्य विस्तार योजना कार्यशाला कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम में भाजपा के उन पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है जो शक्ति केंद्र जाकर कार्यकर्ताओं को ये बताएंगे कि, बूथों में कार्य कैसे संपादित करना है. इसी कड़ी में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के विधानसभा क्षेत्र बिल्हा में कार्य विस्तार योजना और बीजेपी की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रदेश पदाधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्र के 5 मंडलों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए प्रशिक्षित किया और बूथ के सफल संचालन के टिप्स दिए.

बीजेपी का मिशन 2023: मैराथन बैठकें जारी, संगठन की समीक्षा और रणनीति पर मंथन कर रहीं डी पुरंदेश्वरी

धरमलाल कौशिक वर्कशॉप में हुए शामिल: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और प्रशिक्षक के रूप में आए भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी इस वर्कशॉप में शामिल हुए. इसके अलावा बीजेपी की इस कार्यशाला में गुलाब चंदेल भी मौजूद रहे. कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर पूरे प्रदेश में भाजपा कार्य विस्तार योजना चलाएगी. इसमें पार्टी प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मंथन करेगी. 5 मई से 20 मई के बीच पदाधिकारी शक्ति केंद्रों में जाएंगे और बूथों में कार्य को संपादित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.