बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में कोरोना के केस 1 लाख 50 हजार के पार पहुंच गया है. तेजी से बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए चकरभाटा के सीएसपी ने व्यापारियों की बैठक ली है और संक्रमण के रोकथाम के लिए सजगता बरतने और गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है.
लॉकडाउन के खुलते ही अब बाजारों में भीड़ बढ़ गई है और दुकानों के बाहर बने गोले भी गायब हो गए हैं. इतना ही नहीं चकरभाटा बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता को भी दरकिनार कर दिया गया है. पुलिस ने व्यापारियों को सचेत किया है कि जरा भी लापरवाही न बरतें. बैठक में मौजूद व्यापारी और संघ के अध्यक्ष विजय वर्मा ने कहा कि पुलिस की अपील का पूरा ख्याल किया जाएगा.
पढ़ें: अंबेडकर अस्पताल: 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित महिलाओं की डिलीवरी कराने वाला मध्य भारत का इकलौता अस्पताल
त्योहारों के कारण बड़ी संख्या में लोग मार्केटिंग के लिए बाजार जा रहे हैं. बजारों में बढ़ती भीड़ के कारण कोरोना के संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में अगर कारोबारी सतर्क न हुए तो इसका खामियाजा बाजार आने वाले ग्राहकों को भी भुगतना पड़ सकता है. अब देखना होगा कि सतर्कता की अपील और सहयोग करने की बात के बाद संक्रमण रोकथाम की रफ्तार कितनी कम और ज्यादा होगी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में रविवार को कोरोना के कुल 1 हजार 894 मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 60 हजार 396 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो 26 हजार 750 मरीजों का इस समय इलाज जारी है.
रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 1 हजार 478 लोगों की मौत हो चुकी है.
- कुल पॉजिटिव- 1 लाख 60 हजार 396
- होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज- 63 हजार 969
- अस्पताल से डिस्चार्ज- 68 हजार 199
- कुल डिस्चार्ज मरीज- 1 लाख 32 हजार 168
भारत में कोरोना के मरीज
देश में 7,72,055 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.70 प्रतिशत है. वहीं 66,63,608 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 75 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 66 लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 98 प्रतिशत हो गई है.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.