बिलासपुर : बिल्हा में अंग्रेजों के जमाने में बने सरकारी प्राथमिक स्कूल को 100 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर स्कूल में शताब्दी वर्ष समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में स्कूल के पूर्व छात्र और सेवानिवृत्त शिक्षक शामिल हुए. पूर्व छात्रों ने अपने बीते दिनों को याद किया. वहीं सेवानिवृत्त शिक्षकों ने इस मौके पर अपने अनुभवों को साझा किए.
पूर्व छात्रों ने बालसखा ग्रुप बनाकर गुरुजनों का सम्मान किया और आशीर्वाद लिया. बरसों बाद एक साथ हुए छात्र-छात्राओं ने आपस में खुशियां शेयर की. सम्मान और आशीर्वाद के इस अनूठे संगम में गुरुजनों ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा की और छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करना करते हुए आशीर्वाद दिया.
1920 से स्थापित है प्राथमिक स्कूल
बता दें कि साल 1920 में स्थापित प्राथमिक स्कूल में लगभग 12 गांव के छात्र-छात्राओं ने शिक्षा ली है. यहां के कई छात्र-छात्राएं सरकारी पदों पर हैं. कई कुशल व्यापारी भी हैं.