ETV Bharat / state

देवर के प्रेम प्रसंग और प्रताड़ना से तंग भाभी ने की खुदकुशी - देवर भाभी के प्रेम प्रसंग

मरवाही में देवर-भाभी के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. देवर की प्रताड़ना से परेशान होकर भाभी ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने उकसाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 6:32 PM IST

बिलासपुर: मरवाही में देवर-भाभी के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि भाभी ने आत्महत्या कर ली. देवर की प्रताड़ना से परेशान होकर भाभी ने सुसाइड किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: जशपुर में जमीन के लालच में बहन की हत्या करने वाला भाई पहुंचा जेल

देवर-भाभी के बीच प्रेम प्रसंग की कहानी: 13 मार्च को मालाडाड़ निवासी उर्मिला मार्को ने थाने में सूचना दी कि, उसकी पुत्री जानकी मार्को ने आज सुबह घर के अंदर अपने साड़ी से फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर कार्रवाई की. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. जांच के दौरान मृतका के मृत्यु के संबंध में संदेहास्पद स्थिति पाई गई. मामले में साक्षियों का बयान लिया गया. पुलिस के जांच में पता चला कि जानकी बाई, चंद्रशेखर की भाभी लगती थी. दोनों में प्रेम संबंध था और दिनांक 19 फरवरी की रात में जानकीबाई के द्वारा चंद्रशेखर से मोबाइल पर बात करते हुए उसके पति भवन सिंह के द्वारा उसे पकड़ लिया गया था.

जानकी 12 मार्च को अपने मायके चंद्रशेखर के साथ गई. महिला ने अपनी मां को बताया कि चंद्रशेखर अब उसे नहीं रख रहा है और परेशान कर रहा है. उसका घर बर्बाद कर दिया. जिसको लेकर वो काफी परेशान है और उसके जीने की इच्छा समाप्त हो गई है. जानकी की मां द्वारा उसे समझाने के बाद रात में वह सोने चली गई. सुबह उर्मिला देखी तो जानकी बाई घर के अंदर अपनी साड़ी के फंदे से झूलते हुए पाई गई. पुलिस ने चंद्रशेखर के खिलाफ महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बिलासपुर: मरवाही में देवर-भाभी के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि भाभी ने आत्महत्या कर ली. देवर की प्रताड़ना से परेशान होकर भाभी ने सुसाइड किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: जशपुर में जमीन के लालच में बहन की हत्या करने वाला भाई पहुंचा जेल

देवर-भाभी के बीच प्रेम प्रसंग की कहानी: 13 मार्च को मालाडाड़ निवासी उर्मिला मार्को ने थाने में सूचना दी कि, उसकी पुत्री जानकी मार्को ने आज सुबह घर के अंदर अपने साड़ी से फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर कार्रवाई की. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. जांच के दौरान मृतका के मृत्यु के संबंध में संदेहास्पद स्थिति पाई गई. मामले में साक्षियों का बयान लिया गया. पुलिस के जांच में पता चला कि जानकी बाई, चंद्रशेखर की भाभी लगती थी. दोनों में प्रेम संबंध था और दिनांक 19 फरवरी की रात में जानकीबाई के द्वारा चंद्रशेखर से मोबाइल पर बात करते हुए उसके पति भवन सिंह के द्वारा उसे पकड़ लिया गया था.

जानकी 12 मार्च को अपने मायके चंद्रशेखर के साथ गई. महिला ने अपनी मां को बताया कि चंद्रशेखर अब उसे नहीं रख रहा है और परेशान कर रहा है. उसका घर बर्बाद कर दिया. जिसको लेकर वो काफी परेशान है और उसके जीने की इच्छा समाप्त हो गई है. जानकी की मां द्वारा उसे समझाने के बाद रात में वह सोने चली गई. सुबह उर्मिला देखी तो जानकी बाई घर के अंदर अपनी साड़ी के फंदे से झूलते हुए पाई गई. पुलिस ने चंद्रशेखर के खिलाफ महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.