ETV Bharat / state

BJP नेता ने भूपेश सरकार पर क्यों लगाया गंभीर आरोप? - चावल स्कैम

प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल (Shyam Bihari Jaiswal) ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में चावल स्कैम हुआ. वहीं न्याय और अपराध चरम सीमा पर है.

bjp leader
बीजेपी नेता
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 8:15 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल (Shyam Bihari Jaiswal) ने भूपेश सरकार (Bhupesh Government) पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्रीय मद के राशन हो हजम करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. भाजपा नेता कृष्ण मूर्ति बांधी (BJP leader Krishna murti badhi) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अपराध और न्याय गिर गया है. क्राइम ब्यूरो आफ इंडिया (Crime Bureau of India) के रिपोर्ट के अनुसार अपराध में छत्तीसगढ़ चौथे पायदान पर है.

भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल

'नान घोटाला' है झूठा आरोप

दरअसल, आज प्रदेश में भाजपा की ओर से प्रदेश की भूपेश सरकार पर जनता का चावल हजम करने का आरोप लगाया गया है. इसी कड़ी में प्रदेश के नवगठित 28 वां जिला यानी गौरेला पैंड्रा मरवाही में भी भाजपा के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि नान घोटाले का झूठा आरोप लगाया गया.

एफआईआर दर्ज करने की बात

श्याम बिहारी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि वाकई में प्रदेश में जब हमारी सरकार थी और उस समय घोटाला हुआ था तो 70 सीटों के बहुमत में रह रही कांग्रेस सरकार ने अब तक आरोपियों को सजा क्यों नहीं दिलवाया? वही केंद्रीय मद से मिले चावल में सरकार ने सीधे-सादे जनता के हक पर डकैती डालने का काम किया. उन्होंने कहा है कि इसके हमारे पास दस्तावेजी प्रमाण है. मामले में एफआईआर भी करेंगे.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी

कवर्धा कांड को लेकर दो टूक नहीं बोले सीएम भूपेश

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कहा है कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है. कवर्धा की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने दो शब्द भी नहीं कहा जबकि उत्तर प्रदेश को लेकर मौलिक अधिकारों के हनन की बात कह रहे हैं. बीजेपी नेता कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि सरकार के अंदर उनका अहंकार बोल रहा है.

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का वित्त मंत्री से 5 सवाल, पूछा-बेरोजगारी को लेकर क्या कर रही है सरकार?

कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा- अपराध चरम पर

बांधी ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में अपराध और न्याय बहुत गिर गया है. क्राइम ब्यूरो आफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार अपराध में छत्तीसगढ़ चौथे नंबर पर है. कानून व्यवस्था और निरंकुशता की वजह से पुलिसिंग पर विश्वास खत्म हो रहा है. कांग्रेस के अहंकार के कारण पोलिसिंग पर नियंत्रण नहीं है.

बिलासपुर: प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल (Shyam Bihari Jaiswal) ने भूपेश सरकार (Bhupesh Government) पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्रीय मद के राशन हो हजम करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. भाजपा नेता कृष्ण मूर्ति बांधी (BJP leader Krishna murti badhi) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अपराध और न्याय गिर गया है. क्राइम ब्यूरो आफ इंडिया (Crime Bureau of India) के रिपोर्ट के अनुसार अपराध में छत्तीसगढ़ चौथे पायदान पर है.

भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल

'नान घोटाला' है झूठा आरोप

दरअसल, आज प्रदेश में भाजपा की ओर से प्रदेश की भूपेश सरकार पर जनता का चावल हजम करने का आरोप लगाया गया है. इसी कड़ी में प्रदेश के नवगठित 28 वां जिला यानी गौरेला पैंड्रा मरवाही में भी भाजपा के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि नान घोटाले का झूठा आरोप लगाया गया.

एफआईआर दर्ज करने की बात

श्याम बिहारी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि वाकई में प्रदेश में जब हमारी सरकार थी और उस समय घोटाला हुआ था तो 70 सीटों के बहुमत में रह रही कांग्रेस सरकार ने अब तक आरोपियों को सजा क्यों नहीं दिलवाया? वही केंद्रीय मद से मिले चावल में सरकार ने सीधे-सादे जनता के हक पर डकैती डालने का काम किया. उन्होंने कहा है कि इसके हमारे पास दस्तावेजी प्रमाण है. मामले में एफआईआर भी करेंगे.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी

कवर्धा कांड को लेकर दो टूक नहीं बोले सीएम भूपेश

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कहा है कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है. कवर्धा की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने दो शब्द भी नहीं कहा जबकि उत्तर प्रदेश को लेकर मौलिक अधिकारों के हनन की बात कह रहे हैं. बीजेपी नेता कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि सरकार के अंदर उनका अहंकार बोल रहा है.

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का वित्त मंत्री से 5 सवाल, पूछा-बेरोजगारी को लेकर क्या कर रही है सरकार?

कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा- अपराध चरम पर

बांधी ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में अपराध और न्याय बहुत गिर गया है. क्राइम ब्यूरो आफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार अपराध में छत्तीसगढ़ चौथे नंबर पर है. कानून व्यवस्था और निरंकुशता की वजह से पुलिसिंग पर विश्वास खत्म हो रहा है. कांग्रेस के अहंकार के कारण पोलिसिंग पर नियंत्रण नहीं है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.