ETV Bharat / state

BJP councilor husband clashed corporation staff: अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम अमले से भिड़े भाजपा पार्षद के पति - बेजा कब्जे को लेकर बिलासपुर नगर निगम सख्त

शहर में बढ़ते बेजा कब्जे को लेकर बिलासपुर नगर निगम सख्त कदम उठा रही है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत निगम अमला सड़कों के किनारे बेजा कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को यदुनंदन नगर में कार्रवाई करने निगम की टीम पहुंची. इस दौरान भाजपा पार्षद के पति का निगम अमले के साथ बहस हो गया. घंटों बहसबाजी के बाद निगम अमले ने कार्रवाई कर अवैध निर्माण को तोड़ दिया.

BJP councilor husband clashed corporation staff
निगम अमले से भिड़े भाजपा पार्षद के पति
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 8:32 PM IST

निगम अमले से भिड़े भाजपा पार्षद के पति

बिलासपुर: शहर में बढ़ते बेजा कब्जे को लेकर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत सड़कों के किनारे बेजा कब्जा करने वाले, बिना नक्शा पास कराए दुकान और अन्य निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके तहत मंगलवार को यदुनंदन नगर के बाजार इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम अमला का पार्षद से विवाद हो गया.

क्या है पूरा मामला: मंगलवार को यदुनंदन नगर के बाजार इलाके में अतिक्रमण कर दुकान बनाने वालों के दुकान और शेड तोड़ने निगम की टीम पहुंची. जब कार्रवाई शुरू की गई, तो यहां के भाजपा पार्षद के पति ने निगम अमले का विरोध करना शुरू कर दिया. भाजपा पार्षद के पति ने निगम अमले को धमकी भी दे डाली. घंटों बहस और विवाद के बाद आखिरकार निगम अमले ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण कर बनाई गई दुकान को तोड़ दिया.


स्मार्ट सिटी बनने के बाद बढ़ा कब्जा: बिलासपुर में पिछले कुछ सालों में लगातार ठेला, गुमटी और बेजा कब्जा कर दुकान निर्माण करने वालों की बाढ़ आ गई है. बिलासपुर नगर निगम के स्मार्ट सिटी बनने के बाद से शहर में लोगों का आना-जाना बढ़ने लगा है. बाजारी बढ़ने की वजह से बेजा कब्जा धारी शहर के किसी भी सड़क पर कब्जा कर पक्का निर्माण कर रहे हैं. इसी के तहत नगर निगम ने 1 माह पहले बेजा कब्जा हटाओ अभियान शुरू किया गया. तब से ही नगर निगम अमले को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

निगम अमले पर हो चुका है जानलेवा हमला: कई बार निगम का अतिक्रमण दस्ता जहां भी बेजा कब्जे हटाने पहुंचता है, वाद-विवाद और मारपीट की नौबत तक आ जाती है. पिछले दिनों भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था. जिसमें नगर निगम के अतिक्रमण दल के प्रभारी पर जानलेवा हमला हुआ था. तब जैसे तैसे कर मौजूद कर्मचारियों ने उनकी जान बचाई थी. इससे पहले भी निगम अमले को बेजा कब्जाधारियों के भारी विरोध समना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: Death in coal ash digging रायपुर में कोयले के राख की खुदाई में दबे 5 लोग, 3 की मौत

भाजपा पार्षद के पति ने दिखाई दबंगई: यदुनंदन नगर वार्ड के बाजार पारा में लगभग दो दर्जन अवैध निर्माण की सूचना मिली थी. जिस पर मंगलवार को निगम अमला अवैध निर्माण तोड़ने पहुंचा. यहां शेड बनाकर दुकान चला रहे दुकानदार के शेड को तोड़ने जब निगम अमला पहुंचा, तो वार्ड के पार्षद के पति विरोध करने लगा. पार्षद पति अपनी राजनीतिक पहुंच बताते हुए निगम अमले को कार्रवाई करने से रोकता रहा. इस दौरान निगम अमले के प्रभारी और पार्षद पति के बीच काफी नोकझोंक हुआ.

निगम अमले ने पूरी की कार्रवाई: वाद विवाद के दौरान निगम अमला ने कब्जे वाली दुकान के शेड को तोड़ दिया. इसी तरह निगम अमला बिना नक्शा पास कराए दुकान बनाने वालों के निर्माण तोड़ने पहुंचा, तो वहां भी पार्षद पति पहुंच गए और दबंगई करना शुरू कर दिए. निगम अमले को डरा धमका कर वापस जाने कहने लगे. निगम अमले के प्रभारी को पार्षद पति ने धमकी दी. हालांकि निगम अमले ने अपना काम पूरा किया और अवैध निर्माण को तोड़कर जमींदोज कर दिया.

निगम अमले से भिड़े भाजपा पार्षद के पति

बिलासपुर: शहर में बढ़ते बेजा कब्जे को लेकर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत सड़कों के किनारे बेजा कब्जा करने वाले, बिना नक्शा पास कराए दुकान और अन्य निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके तहत मंगलवार को यदुनंदन नगर के बाजार इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम अमला का पार्षद से विवाद हो गया.

क्या है पूरा मामला: मंगलवार को यदुनंदन नगर के बाजार इलाके में अतिक्रमण कर दुकान बनाने वालों के दुकान और शेड तोड़ने निगम की टीम पहुंची. जब कार्रवाई शुरू की गई, तो यहां के भाजपा पार्षद के पति ने निगम अमले का विरोध करना शुरू कर दिया. भाजपा पार्षद के पति ने निगम अमले को धमकी भी दे डाली. घंटों बहस और विवाद के बाद आखिरकार निगम अमले ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण कर बनाई गई दुकान को तोड़ दिया.


स्मार्ट सिटी बनने के बाद बढ़ा कब्जा: बिलासपुर में पिछले कुछ सालों में लगातार ठेला, गुमटी और बेजा कब्जा कर दुकान निर्माण करने वालों की बाढ़ आ गई है. बिलासपुर नगर निगम के स्मार्ट सिटी बनने के बाद से शहर में लोगों का आना-जाना बढ़ने लगा है. बाजारी बढ़ने की वजह से बेजा कब्जा धारी शहर के किसी भी सड़क पर कब्जा कर पक्का निर्माण कर रहे हैं. इसी के तहत नगर निगम ने 1 माह पहले बेजा कब्जा हटाओ अभियान शुरू किया गया. तब से ही नगर निगम अमले को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

निगम अमले पर हो चुका है जानलेवा हमला: कई बार निगम का अतिक्रमण दस्ता जहां भी बेजा कब्जे हटाने पहुंचता है, वाद-विवाद और मारपीट की नौबत तक आ जाती है. पिछले दिनों भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था. जिसमें नगर निगम के अतिक्रमण दल के प्रभारी पर जानलेवा हमला हुआ था. तब जैसे तैसे कर मौजूद कर्मचारियों ने उनकी जान बचाई थी. इससे पहले भी निगम अमले को बेजा कब्जाधारियों के भारी विरोध समना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: Death in coal ash digging रायपुर में कोयले के राख की खुदाई में दबे 5 लोग, 3 की मौत

भाजपा पार्षद के पति ने दिखाई दबंगई: यदुनंदन नगर वार्ड के बाजार पारा में लगभग दो दर्जन अवैध निर्माण की सूचना मिली थी. जिस पर मंगलवार को निगम अमला अवैध निर्माण तोड़ने पहुंचा. यहां शेड बनाकर दुकान चला रहे दुकानदार के शेड को तोड़ने जब निगम अमला पहुंचा, तो वार्ड के पार्षद के पति विरोध करने लगा. पार्षद पति अपनी राजनीतिक पहुंच बताते हुए निगम अमले को कार्रवाई करने से रोकता रहा. इस दौरान निगम अमले के प्रभारी और पार्षद पति के बीच काफी नोकझोंक हुआ.

निगम अमले ने पूरी की कार्रवाई: वाद विवाद के दौरान निगम अमला ने कब्जे वाली दुकान के शेड को तोड़ दिया. इसी तरह निगम अमला बिना नक्शा पास कराए दुकान बनाने वालों के निर्माण तोड़ने पहुंचा, तो वहां भी पार्षद पति पहुंच गए और दबंगई करना शुरू कर दिए. निगम अमले को डरा धमका कर वापस जाने कहने लगे. निगम अमले के प्रभारी को पार्षद पति ने धमकी दी. हालांकि निगम अमले ने अपना काम पूरा किया और अवैध निर्माण को तोड़कर जमींदोज कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.