ETV Bharat / state

Bilaspur Railway Canceled Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! फिर कैंसिल हुई इतनी ट्रेनें

Bilaspur Railway Canceled Trains : दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद के माकुडी-सिरपूर में विद्युतीकरण के काम के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों को दूसरे रूट से रवाना किया जाएगा.

canceled trains
ट्रेनें रद्द
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 20, 2023, 10:17 PM IST

बिलासपुर: दक्षिण मध्य रेलवे इलेक्ट्रोफिकेशन का काम करवा रही है. इस वजह से एक बार फिर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. त्योहारी सीजन में ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

क्यों कैंसिल की ट्रेनें: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के माकुडी-सिरपूर टाउन सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने और विद्युतीकरण का काम किया जाएगा. इस कारण रेल प्रशासन ने कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया है. ये काम 22 सितम्बर से 26 सितम्बर तक किया जाएगा. इस कारण कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जाएगा. साथ ही कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. परिवर्तित मार्ग निज़ामाबाद जंक्शन-मुदखेड़ जंक्शन-पिंपल खुटी-मूरी जंक्शन-नागपुर होकर रवाना की जाएगी.

ये ट्रेनें हुई रद्द:

  1. 23 और 26 सितम्बर को रायपुर से चलने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  2. 22 और 25 सितम्बर को सिकंदराबाद से चलने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  3. 27 सितम्बर को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  4. 20 और 25 सितम्बर को पटना से चलने वाली 03253 पटना-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  5. 22 सितम्बर को वास्को डिगामा से चलने वाली 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  6. 25 सितम्बर को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  7. 22 सितम्बर को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  8. 23 सितम्बर को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  9. 26 सितम्बर को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
Trains Canceled In Bilaspur: कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन का रेलवे पर नहीं पड़ा कोई असर, फिर 20 ट्रेनें कैंसिल
Congress Rail Roko Andolan In Surguja: सरगुजा में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, कहा- केंद्र ना देश चला पा रही ना ट्रेन चला पा रही
Congress Rail Roko Andolan In Raipur: रायपुर में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, प्रदर्शन के दौरान गिर पड़े कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय

निजामाबाद जंक्शन-मुदखेड़ जंक्शन-पिंपल खुटी-मूरी जंक्शन-नागपुर होकर रवाना होंगी ये ट्रेनें:

  1. 25 सितम्बर को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एरणाकुलम एक्सप्रेस
  2. 25 सितम्बर को चेन्नई से चलने वाली 12390 चेन्नई-एरणाकुलम एक्सप्रेस

विजयवाड़ा जंक्शन-दुव्वाडा-सिम्हाचलम उत्तर-विजयनगरम जंक्शन- रायगढा- टिटलागढ़-रायपुर -नागपुर होकर रवाना होंगी ये ट्रेनें:

  1. 20 और 25 सितम्बर को विशाखापटनम से चलने वाली 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  2. 20 और 25 सितम्बर को नई दिल्ली से चलने वाली 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम एक्सप्रेस
  3. 21 सितम्बर को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गाधींधाम एक्सप्रेस
  4. 24 सितम्बर को गाधींधाम से चलने वाली 20804 गाधींधाम-विशाखापटनम- एक्सप्रेस
  5. 22 और 25 सितम्बर को विशाखापटनम से चलने वाली 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
  6. 20 और 24 सितम्बर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस
  7. 25 सितम्बर को कोच्चुवेली से चलने वाली 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस
  8. 25 सितम्बर को चेन्नई से चलने वाली 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस
  9. 24 सितम्बर को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस

बिलासपुर: दक्षिण मध्य रेलवे इलेक्ट्रोफिकेशन का काम करवा रही है. इस वजह से एक बार फिर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. त्योहारी सीजन में ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

क्यों कैंसिल की ट्रेनें: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के माकुडी-सिरपूर टाउन सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने और विद्युतीकरण का काम किया जाएगा. इस कारण रेल प्रशासन ने कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया है. ये काम 22 सितम्बर से 26 सितम्बर तक किया जाएगा. इस कारण कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जाएगा. साथ ही कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. परिवर्तित मार्ग निज़ामाबाद जंक्शन-मुदखेड़ जंक्शन-पिंपल खुटी-मूरी जंक्शन-नागपुर होकर रवाना की जाएगी.

ये ट्रेनें हुई रद्द:

  1. 23 और 26 सितम्बर को रायपुर से चलने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  2. 22 और 25 सितम्बर को सिकंदराबाद से चलने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  3. 27 सितम्बर को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  4. 20 और 25 सितम्बर को पटना से चलने वाली 03253 पटना-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  5. 22 सितम्बर को वास्को डिगामा से चलने वाली 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  6. 25 सितम्बर को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  7. 22 सितम्बर को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  8. 23 सितम्बर को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  9. 26 सितम्बर को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
Trains Canceled In Bilaspur: कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन का रेलवे पर नहीं पड़ा कोई असर, फिर 20 ट्रेनें कैंसिल
Congress Rail Roko Andolan In Surguja: सरगुजा में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, कहा- केंद्र ना देश चला पा रही ना ट्रेन चला पा रही
Congress Rail Roko Andolan In Raipur: रायपुर में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, प्रदर्शन के दौरान गिर पड़े कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय

निजामाबाद जंक्शन-मुदखेड़ जंक्शन-पिंपल खुटी-मूरी जंक्शन-नागपुर होकर रवाना होंगी ये ट्रेनें:

  1. 25 सितम्बर को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एरणाकुलम एक्सप्रेस
  2. 25 सितम्बर को चेन्नई से चलने वाली 12390 चेन्नई-एरणाकुलम एक्सप्रेस

विजयवाड़ा जंक्शन-दुव्वाडा-सिम्हाचलम उत्तर-विजयनगरम जंक्शन- रायगढा- टिटलागढ़-रायपुर -नागपुर होकर रवाना होंगी ये ट्रेनें:

  1. 20 और 25 सितम्बर को विशाखापटनम से चलने वाली 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  2. 20 और 25 सितम्बर को नई दिल्ली से चलने वाली 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम एक्सप्रेस
  3. 21 सितम्बर को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गाधींधाम एक्सप्रेस
  4. 24 सितम्बर को गाधींधाम से चलने वाली 20804 गाधींधाम-विशाखापटनम- एक्सप्रेस
  5. 22 और 25 सितम्बर को विशाखापटनम से चलने वाली 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
  6. 20 और 24 सितम्बर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस
  7. 25 सितम्बर को कोच्चुवेली से चलने वाली 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस
  8. 25 सितम्बर को चेन्नई से चलने वाली 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस
  9. 24 सितम्बर को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.