बिलासपुर: ऑपरेशन क्लीन के तहत जिले के कई थाने में नशा रोको अभियान (Bilaspur police against drugs ) में पुलिस को सफलता मिली है. बिलासपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन ( Operation Clean against drug addiction) के तहत एक सप्ताह में कई नशे के सौदागरों को पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप, नशीला इंजेक्शन, टेबलेट सहित गांजा के खेप पकड़ने में सफल हुई है. प्रतिबंधित कफ सिरफ एसकाॅफ का मुख्य सप्लायर को पुलिस ने पकडा है. प्रतिबंधित सिरप को आरोपी उत्तर प्रदेश बनारस से आर्डर कर मंगा कर शहर में सप्लाई करता था. अवैध नशीली दवाई सप्लाई के अंतराज्यीय कड़ी को तोड़ने को पुलिस को सफलता मिली है. भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद किया.
छत्तीसगढ़ में ओमीक्रोन की एंट्री से पालक परेशान, ऑफलाइन छोड़ ऑनलाइन क्लास की डिमांड
नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान
बिलासपुर जिले के थाना सरकण्डा, थाना कोतवाली, थाना कोनी, सायबर सेल ने ऑपरेशन क्लीन के तहत नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर एक युवक जो ढाबा के पास अवैध नशीली पदार्थ कोडिन युक्त कफ सिरप को बाहर से मंगाकर रखकर बिक्री करने के फिराक में था. घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर शुभम उर्फ अभिषेक मिश्रा मंगला चैक महामाया पार्क बिलासपुर का रहने वाला है. जो औराई भदोही उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. जिससे 3 पेटी कोडिन युक्त एसकफ कफ सिरफ को पुलिस ने बरामद किया.
कार्रवाई के दौरान नशीली दवा जब्त
आपरेशन की अगली कड़ी में सूचना थाना कोतवाली के दयालबंद, गुरूनानक शाला के पास दबिश देकर अजय नरेश सोनकर पप्पू उधव दयालबंद बिलासपुर को घेराबंदी कर धर पकड़ा गया. जिसने नशे के कारोबार में लिप्त होना स्वीकार किया. जिसके बताए हुए स्थान पर नशीली दवा छिपा कर रखा था. वहां से 30 नग एसकफ कोडिन सिरप, 20 नग एवील ,20 नग रेक्सोजेसिक, बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया.
कई अवैध नशीली दवा बरामद
अगली कार्यवाही थाना सरकण्डा में एक्टीवा वाहन में अवैध रूप से नशीली दवाओं का परिवहन जोगी आवास सरकण्डा क्षेत्र में कर रहा था. छापेमारी की कार्यवाही की गयी, जिसमें आरोपी प्रताप सिंह ईमलीभाठा बंधवापारा सरकण्डा, और लक्ष्मण गंधर्व ईमलीभाठा से नशीली दवा 70 नग एसकफ कोडिन सिरप, 170 रू बिक्री रकम, एक नग मोबाईल एक एक्टीवा मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी.
ये भी हुआ बरामद
इस प्रकार बिलासपुर पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह आपरेशन क्लीन चलाकर सीपत में 1,तोरवा में 1,कोतवाली में 2,कोनी में 1,सरकण्डा में 2,सिविल लाइन मे 3 प्रकरण कुल 10 प्रकरण पंजीबद्व कर नशे के तस्करी में लिप्त कुल 15 आरोपियों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही संपादित कर 536 नग कोडिन युक्त कफ सिरप, 25 किलोग्राम, 170 नग रेक्सोजेसिक, इंजेक्शन, 60 नग एवील, इंजेक्शन, 1000 नग नाईट्र टैबलेट, 02 कार, 5 नग मोटरसाईकिल, 15 नग मोबाईल मशरूका जब्त किया गया.