बिलासपुर: सकरी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए ठेकेदार दंपती से लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल 2 नाबालिग फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पकड़े गए आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश है.
आधी रात ठेकेदार से लूट और मारपीट: घटना सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा की है. यहां का रहने वाला केहर सिंह ठेकेदारी का काम करता है. मंगलवार रात 12 बजे के करीब वो अपनी बाइक में पत्नी के साथ वापस परसदा हाउसिंग बोर्ड वापस आ रहा था. उसके पास लेबर पेमेंट देने के लिए 25 हजार रुपये भी रखे थे. इसी दौरान हाउसिंग बोर्ड के पास बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोका. बिना कुछ बोले बेरहमी से मारपीट करने लगे और उसके पास रखे 25 हजार रुपये, मोबाइल लूटकर फरार हो गए. आरोपियों ने ठेकेदार के साथ इतनी ज्यादा मारपीट की कि उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान उभर गए थे. मारपीट और लूट के बाद ठेकेदार सकरी थाना पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई.
घटना में 2 नाबालिग भी शामिल: पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने आरोपियों के बताए हुलिए के आधार पर आदतन बदमाश लच्छी उर्फ यशवंत लोहार और दीपक यादव उर्फ पीपी को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की. शुरू में तो बदमाशों ने घटना से इंकार कर दिया लेकिन कड़ाई से पूछने पर अपना जुर्म कबूल लिया. आरोपियों ने बताया कि 2 और साथियों के साथ मिलकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया.
एडिशनल एसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि ठेकेदार से लूट और मारपीट के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दो अभी भी फरार है. जिनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों के कब्जे से 5000 रुपये कैश और बाइक जब्त की गई हैं. आरोपियों ने लूट की बाकी रकम खर्च करने के बारे में बताया. पकड़े गए दोनों आरोपी पुराने हिस्ट्रीशीटर है. जो मारपीट और लूट के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं. आगे की कार्रवाई जारी है.