बिलासपुर: बिलासपुर में एक बार फिर यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है. दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने, समय की पाबंदी और सुरक्षा संबंधी रखरखाव में सुधार और ट्रैक रखरखाव का काम किया जाएगा. इस मामले में अब यात्रियों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. यात्रियों ने रेलवे पर आरोप लगाया है कि पिछले तीन साल से रेलवे स्टेशनों का रखरखाव का बहाना कर ट्रेनें रद्द करने का काम किया जा रहा है. वहीं, कोयला गाड़ियों के परिचालन और माल लदान कर रही मालगाड़ियों का परिचालन नियमित रूप से किया जा रहा है. जबकि यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है.
बता दें कि बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर से लेकर कटनी तक तीन मंडलों में बांटा हुआ है. रेलवे की ओर से पिछले 3 सालों से तीनों मंडलों में दोहरी, तीसरी और चौथी लाइन का विस्तार किया जा रहा है. इसी के साथ ही ऑटोमेटिक सिग्नल, नॉन इंटरलॉकिंग और अन्य सुरक्षा, विकास का काम किया जा रहा है. इन तीन सालों में रेलवे ने हजारों ट्रेनों को रद्द किया. अब रेलवे के इस कार्य को लेकर यात्री भी नाराज होने लगे हैं. यात्रियों ने रेलवे पर आरोप भी लगाया है. वहीं, रेलवे इन आरोपों को निराधार बताते हुए भविष्य में सुरक्षित रेल यात्रा के लिए काम किए जाने की बात कहती आ रही है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- 3 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रहेगी.
- 4 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- 9 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक बिलासपुर एवं शहडोल से चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर–शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- 3 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- 4 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- 3 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- 3 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक इतवारी एवं बालाघाट से चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- 3 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक गोंदिया एवं कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- 3 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- 4 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- 3 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक गोंदिया से चलने वाली 08806 गोंदिया-वाडसा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 4 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक वाडसा से चलने वाली 08808 वाडसा-चांदाफ़ोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 4 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक चांदाफ़ोर्ट से चलने वाली 08805 चांदाफ़ोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 3 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 3 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 4 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक गोंदिया से चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
वाराणसी रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकीकरण: उत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के वाराणसी रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकीकरण का काम भी किया जाएगा. इस काम के लिए नॉन इंटरलोकिंग काम किया जाएगा. ये काम 2 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक चलेगा. इस काम के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस की अप डाउन दोनों गाड़ियों को रद्द किया गया है. कुछ गाड़ियों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है.
रद्द होने वाली गाड़ी:
- 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 12 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया -बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:
- 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितम्बर, 4, 6, 11 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन के रूट से जाएगी.
- 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 और 29 सितम्बर, 1, 6, 8 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौतनवा-अयोध्या-अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर- प्रयागराज जंक्शन होकर रवाना होगी.
- 1, 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी शहर होकर रवाना होगी.
- 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी शहर होकर रवाना होगी.