ETV Bharat / state

marwahi latest news : गौरेला पेंड्रा मरवाही में तीन बच्चों पर भालुओं का हमला - मरवाही वन मंडल

मरवाही वन मंडल में डैम में नहाने के लिए गए तीन बच्चों पर भालू ने हमला कर दिया है. इस हमले में तीनों ही बच्चों को गंभीर चोट आई है. जिसमें से एक की हालत नाजुक है. ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर उन्होंने तीनों बच्चों को 112 की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया.जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.bear attacks on three children in marwahi

Bear attack in marwahi
तीन बच्चों पर भालुओं का हमला
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 4:36 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही वन परिक्षेत्र के सचराटोला बीट एरिया में भालू के हमले की जानकारी मिली है. सोन नदी के स्टॉप डेम के पास कुम्हारी गांव के रहने वाले 2 बच्चे शिवराज,उमेश और परसराम पास के ही डैम में नहाने के लिए गए थे.नहाने के बाद जब ये तीनों वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे. तभी रास्ते में झाड़ियों के बीच से अचानक दो भालुओं ने तीनों बच्चों पर हमला कर दिया. भालुओं के हमले से बच्चे खून में लथपथ हो गए और बच्चों की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण पहुंचे.

ग्रामीणों ने की मदद : खून से लथपथ बच्चों को देखकर ग्रामीणों ने उनको उपचार के लिए डायल 112 की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बच्चों को मरवाही लाया गया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों बच्चों शिवराज,उमेश और परसराम को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन अमला भी मौके पर पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी के साथ घटना स्थल पर भी पहुंची है. साथ ही गांव में मुनादी के जरिये डेम के आसपास ग्रामीणों को न जाने को कहा गया है. फिलहाल एक बच्चे उमेश को सिर पर गंभीर चोट है जबकि परसराम को हाथ मे तो शिवराज को पीठ में चोट है. वहीं भालू के दिनदहाड़े किए गए इस हमले में आसपास के ग्रामीणों में भी दहशत है.

ये भी पढ़ें- तीन भालुओं ने किया युवक पर हमला

चार दिन पहले ग्रामीण पर हुआ था बीयर अटैक : वहीं चार दिन पहले नवापारा इलाके में रहने वाले लेखन राठौर पर भालुओं ने हमला कर दिया था.भालू के हमले से खून में लथपथ लेखन की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालुओं को वहां से भगाया. इसके बाद लेखन के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद परिजनों ने तत्काल 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से लेखन राठौर को जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया. जहां पर लेखन का इलाज जारी है. लेखन के दाए हाथ और बाएं पैर में भालुओं के हमले के गहरे निशान हैं. फिलहाल लेखन की हालत खतरे से बाहर बतलाई जा रही है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही वन परिक्षेत्र के सचराटोला बीट एरिया में भालू के हमले की जानकारी मिली है. सोन नदी के स्टॉप डेम के पास कुम्हारी गांव के रहने वाले 2 बच्चे शिवराज,उमेश और परसराम पास के ही डैम में नहाने के लिए गए थे.नहाने के बाद जब ये तीनों वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे. तभी रास्ते में झाड़ियों के बीच से अचानक दो भालुओं ने तीनों बच्चों पर हमला कर दिया. भालुओं के हमले से बच्चे खून में लथपथ हो गए और बच्चों की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण पहुंचे.

ग्रामीणों ने की मदद : खून से लथपथ बच्चों को देखकर ग्रामीणों ने उनको उपचार के लिए डायल 112 की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बच्चों को मरवाही लाया गया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों बच्चों शिवराज,उमेश और परसराम को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन अमला भी मौके पर पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी के साथ घटना स्थल पर भी पहुंची है. साथ ही गांव में मुनादी के जरिये डेम के आसपास ग्रामीणों को न जाने को कहा गया है. फिलहाल एक बच्चे उमेश को सिर पर गंभीर चोट है जबकि परसराम को हाथ मे तो शिवराज को पीठ में चोट है. वहीं भालू के दिनदहाड़े किए गए इस हमले में आसपास के ग्रामीणों में भी दहशत है.

ये भी पढ़ें- तीन भालुओं ने किया युवक पर हमला

चार दिन पहले ग्रामीण पर हुआ था बीयर अटैक : वहीं चार दिन पहले नवापारा इलाके में रहने वाले लेखन राठौर पर भालुओं ने हमला कर दिया था.भालू के हमले से खून में लथपथ लेखन की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालुओं को वहां से भगाया. इसके बाद लेखन के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद परिजनों ने तत्काल 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से लेखन राठौर को जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया. जहां पर लेखन का इलाज जारी है. लेखन के दाए हाथ और बाएं पैर में भालुओं के हमले के गहरे निशान हैं. फिलहाल लेखन की हालत खतरे से बाहर बतलाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.