रायपुर: अयोध्या में जहां राम मंदिर बनने की करोड़ों भक्तों को खुशी है वहीं भक्तों की भावना से खिलवाड़ किए जाने का भी मामला सामने आने लगा है. दरअसल सायबर ठग अब भक्तों को दर्शन कराने के नाम पर सायबर ठगी का शिकार बना रहे हैं. बिलासपुर पुलिस ने भी ठगों के जाल से लोगों क बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है.
एप के जरिए राम भक्तों से ठगी: सायबर ठगों ने राम जन्मभूमि गृह संपर्क अभियान के नाम एक एप बना ली है. सायबर ठग अब इस एप के जरिए दर्शन करने वाले भक्तों को वीआईपी एंट्री दिलाने के नाम पर ठग रहे हैं. ठग ऑनलाइन एप के जरिए ये दावा करते हैं कि वो बिना किसी दिक्कत के उनको वीआईपी व्यवस्था के जरिए राम मंदिर के दर्शन करा देंगे और प्राण प्रतिष्ठा में भी शामिल कराएंगे. कई भक्त अबतक इस फर्जी एप के शिकार बनकर लाखों रुपए भी गंवा चुके हैं. कुछ लोगों ने मामले की शिकायत की है जबकी कुछ ठगे जाने के बाद चुप्पी साधे हैं.
बिलासपुर पुलिस ने जारी की एडवायजरी: बिलासपुर पुलिस ने एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि लोग ऐसे एप से सावधान रहें. बिलासपुर पुलिस ने कहा कि राम मंदिर की ओर से ऐसा कोई भी एप डेवलप नहीं किया गया है जो आपको दर्शन कराने की सुविधा देता हो. बिलासपुर सिविल लाइन्स के सीएसपी संदीप पटेल ने लोगों को आगाह किया है और कहा है कि ऐसे किसी एप को आप डाउनलोड नहीं करें. अगर कोई आपसे दर्शन के नाम पर पैसे मांगने और फर्जीवाड़ा करने की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस को संपर्क करें. संदीप पटेल के मुताबिक अगर सायबर ठगों के जाल में फंसकर उनके बताए एप को डाउनलोड भी करते हैं तो आपके बैंक खाते में सेंध लगाकर वो आपको चूना भी लगा सकते हैं
आप भी रहें सावधान: राम मंदिर के दर्शन और चंदे के नाम पर पहले भी ठगी के मामले सामने आते रहे हैं. पुलिस की सायबर सेल ने लोगों को आगाह करते हुए पहले भी कहा है कि किसी भी एप और वेबसाइट के जरिए पैसे का भुगतान नहीं करें. पुलिस ने कहा कि अगर किसी भी तरह अगर कोई आपसे पैसे की डिमांड करता है या एप के जरिए पैसे की मांग की जाती है तो उसकी सूचना सायबर सेल को करें.