बिलासपुर: धमतरी पुलिस और सीएएफ के जवान ने सूचना के आधार पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली निवासी महिला कमला बाई को धमतरी से गिरफ्तार किया. महिला 20 जनवरी को आंख की जांच कराने धमतरी के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल आई थी. इसी दौरान सीएएफ के जवानों को सूचना मिली तो घेराबंदी कर उसे और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया. 21 जनरी रात रात करीब 9:30बजे सीएएफ के जवान महिला को बिलासपुर के सेंट्रल जेल लेकर जा रहे थे. इसी दौरान कथित महिला नक्सली ने दांत से अपनी जीभ काट ली. जिससे काफी खून बहने लगा. महिला को सिम्स में भर्ती कराया गया है. मेडिकल वार्ड में महिला का इलाज चल रहा है. वार्ड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.
पुलिस ने पकड़े 22 चाकूबाज, निकाली उनकी बारात: बिलासपुर में सीएम की फटकार के बाद पुलिस ने कड़ाई बरतते हुए चाकू लेकर घूमने वाले 22 चाकूबाजों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें रात में सिविल लाइन थाने से पैदल न्यायालय ले जाया गया. जिले में बढ़ते हुए चाकूबाजी की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और चाकू लेकर घूमने वाले करीब 22 लोगों को पुलिस ने अभियान चलाकर आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया.
बीजापुर में पांच नक्सली गिरफ्तार, हत्या और बम ब्लास्ट की घटनाओं को दिया था अंजाम
सीएम भूपेश ने एसएसपी पारुल से किया था सवाल: लगातार चाकूबाजी की घटना सामने आने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लेते हुए बिलासपुर प्रवास के दौरान एसएसपी पारुल माथुर से सवाल किए थे और कड़ाई बरतने की बात कही थी. इसके बाद जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चाकू लेकर घूमने वाले करीब 22 चाकूबाजों को पुलिस ने सघन अभियान चलाकर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
कहां के कितने चाकूबाज हुए गिरफ्तार: थाना सिविल लाइन क्षेत्र में 4, सरकंडा में 4, तोरवा में 3, तारबहार में 2, सिरगिट्टी में 2, चकरभाठा में 2, सकरी, कोतवाली, कोटा, बिल्हा और तखतपुर में चाकू लेकर घूमने वाले 1-1 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.