बिलासपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर चुनाव के दौरान जन्म स्थान को लेकर गलत जानकारी और दस्तावेज में धोखाधड़ी करने का केस दर्ज था. मामले पर कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस ने अमित जोगी को मरवाही स्थित सदन से गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने कहा कि, 'मरवाही से पूर्व भाजपा प्रत्याशी समीरा पैकरा की शिकायत पर फरवरी 2019 में धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अमित जोगी पर मामला दर्ज किया गया था, जिसके तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है और आगे गौरेला व्यवहार न्यायालय में अमित जोगी को पेश किया जाएगा.
थाने ले जाने से पहले अमित जोगी का मेडिकल चेकअप करवाया गया, इस दौरान गौरेला थाने के बाहर उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
इस मामले में हुई कार्रवाई
- मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया गया था ,यह प्रकरण 2013 में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने दर्ज कराया था.
- शिकायत के मुताबिक जोगी ने शपथपत्र पर अपना जन्म स्थान गलत बताया था, जिस पर गौरेला थाने में अमित जोगी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था.
- चुनाव हारने के बाद समीरा पैकरा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके अमित जोगी की जाति एवं जन्म तिथि को चुनौती दी थी, जिस पर हाईकोर्ट ने 4 दिन पहले ही निर्णय दिया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो चुका है, इसलिए अब इस याचिका को खारिज किया जाता है. इसके बाद समीरा पैकरा ने गौरेला थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी.
- शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अमित जोगी ने चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में अपना जन्म वर्ष 1978 में ग्राम पंचायत सारबहरा गौरेला में होना बताया था, जबकि उनका जन्म 1977 में डगलस नामक स्थान टैक्सास अमेरीका में हुआ है. जन्म स्थान को लेकर गलत जानकारी देने के मामले में 3 फरवरी 2018 को मामला दर्ज हुआ था.
- बता दें कि अमित की गिरफ्तारी की मांग करते हुए भाजपा नेता समीरा पैकरा के नेतृत्व में बिलासपुर के एसपी दफ्तर का घेराव भी किया गया था.