बिलासपुर: राज्य में बिजली दर में हुई वृद्धि को लेकर कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोयला अधिक कीमत पर मिल रहा है. डीजल की कीमत में वृद्धि की वजह से बिजली की कीमत में वृद्धि हुई है. राज्य स्तरीय किसान मेला में पहुंचे कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बिजली की कीमत में हो रही बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
दरअसल, बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. बिजली दरों में राज्य सरकार के द्वारा की गई बढ़ोतरी के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराते हुए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि, कोयले की कीमतों में वृद्धि होने की वजह से बिजली की कीमत बढ़ाई गई है. कृषि मंत्री ने कहा कि डीजल में टैक्स देने की वजह से प्रदेश के किसान परेशान हैं. डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. इसके लिए जिम्मेदार भारत सरकार है. सरकार कोयला नहीं दे रही है तो स्वभाविक है कि मंहगाई बढ़ेगी, तो बिजली की दरों में भी बढ़ोतरी होगी. इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार दोषी है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोयले की कमी पर सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार को घेरा
कोयला महंगा होने की वजह से बिजली के दाम बढ़ाने पड़े हैं. किसानों को अपने खेतों में 13 घंटे ट्रैक्टर चलाना पड़ता है. ऐसे में फसल उत्पादन में खर्च अधिक होता है. उत्पादन में खर्च बढ़ने से किसानों को नुकसान होता है. बाजार में उनके उपज की कीमत उन्हें पूरी नहीं मिल पाती. इसलिए किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. केंद्र की मोदी सरकार किसानों की हितैषी सरकार नहीं है. बिजली की कीमत के वृद्धि होने के पीछे सारा ठीकरा केंद्र सरकार पर रविन्द्र चौबे ने फोड़ा है.