बेमेतरा: बेमेतरा और कवर्धा मार्ग पर ट्रक में बिना मास्क लगाए बेवजह घूम रहे युवाओं को पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ा. बार-बार समझाने के बाद भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे परेशान होकर पुलिस सड़क पर घूम रहे लोगों से उठक बैठक कराई.
पुलिस कांस्टेबल संदीप साहू ने बताया कि सड़क पर बेवजह घूमने वालों से पहले पूछताछ की गई, जिसके बाद सही जवाब नहीं मिलने पर उनसे उठक बैठक कराया गया. साथ ही सभी लोगों को दोबारा गलती नहीं करने के लिए समझाया गया.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की सख्ती
बता दें कि लॉकडाउन के बाद भी नगर के कुछ युवा लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. लगातार नगर के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं, जिसपर पुलिस भी सख्त रवैया अपना रही है, जिससे लोग बेवजह सड़क पर न घूमें और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.