गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना जांच के नाम से 200 से 300 रुपये लेकर फर्जी निगेटिव रिपोर्ट देकर छत्तीसगढ़ में लोगों को प्रवेश दिलाया जा रहा था. छत्तीसगढ़ की सुरक्षा में मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर सेंधमारी कर रहे थे. मामला सामने आने के बाद जिले की कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेकर जानकारी मध्यप्रदेश के अनुपपुर कलेक्टर को दी. इसके बाद अनुपपुर कलेक्टर ने संबंधित डॉक्टर को वहां से हटा दिया है. स्थानीय प्रशासन ने मामले में छत्तीसगढ़ बॉर्डर के बैरियर में तैनात सभी स्टाफ को भी वहां से हटाकर दूसरे स्टाफ की तैनाती कर दी है.
ETV भारत ने खबर दिखाई थी कि किस तरह मध्यप्रदेश के वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर छत्तीसगढ़ की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहा था. छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने के लिए नियमानुसार हर यात्री को 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही थी. जिसके पास पर्ची नहीं होती थी वो पास में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पर्ची बनवा रहे थे. इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर 200 से 300 रुपये लेकर कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बना रहा था. जिसका ETV ने स्टिंग किया था.
स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा: 200 से 300 रुपये में बनाई जा रही कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट
सीएमएचओ ने की कार्रवाई
डॉक्टर बिना जांच किए लोगों को फर्जी निगेटिव रिपोर्ट दी जा रही थी. मामले का खुलासा करने के बाद जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी ने मामले को गंभीर मनाते हुए तत्काल अनुपपुर कलेक्टर को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद अनूपपुर कलेक्टर के निर्देश पर अनुपपुर CMHO ने वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ दोषी डॉक्टर को वहां से तत्काल हटा दिया. साथ ही छत्तीसगढ़ के खैरझिठी बॉर्डर पर तैनात सारे स्टाफ को भी वहां से हटाते हुए नए कर्मांचरियों की ड्यूटी लगा दी गई है.