बिलासपुर : जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में रहने वाले शिक्षक राजकुमार जांगड़े ने अपनी बेटी युक्तिरानी की शादी 23 जनवरी 2023 को तिफरा यदुनंदननगर में रहने वाले रविकांत महिलांगे से की थी. रविकांत जयरामनगर के केनरा बैंक में मैनेजर हैं. रविकांत बीते दिनों प्रशिक्षण के लिए भोपाल गया था. ट्रेनिंग के बाद सोमवार की दोपहर वो घर लौटा. शाम को वो अपनी 15 महीने की बेटी को टीका लगवाने ले गया था. घर लौटने पर बेटी के साथ खेल रहा था. बेटी के सो जाने पर रात 10 बजे वो रसोई की ओर गया. लेकिन उसे वहां पत्नी नहीं मिली.दूसरे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर बुलाने के बाद भी जब आवाज नहीं आई तो रविकांत ने खिड़की से देखा.उस समय युक्तिरानी का शव पंखे से झूल रहा था.
दहेज प्रताड़ना का लगा आरोप : युक्तिरानी आत्महत्या मामले में परिजनों ने रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर जीआर महिलाने और पति रविकांत सहित दो ननदों पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट करने का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुर, पति और दोनों ननद कम दहेज लाने की बात कहकर प्रताड़ित करते थे. युक्तिरानी आए दिन परिवार वालों को बताती थी कि उसके साथ किस तरह का व्यवहार ससुराल में हो रहा है. यही कारण है कि युक्तिरानी ने अपने शादी की सालगिरह के दिन ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- कार हादसे में तीन नहीं चार की हुई मौत, एफएसएल रिपोर्ट में पुष्टि
सुसाइड नोट में किसी को परेशान ना करने की बात : सरकंडा थाना क्षेत्र टीआई फैजुल होड़ ने बताया '' जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में रहने वाले टीचर राजकुमार जांगड़े की बेटी युक्तिरानी,29 साल की शादी साल 2019 में हुई थी. शादी के बाद परिवार सहित रविकांत यदुनंदन नगर में रहता था. पिछले करीब 7 माह से रवि और उसकी पत्नी मोपका के स्वर्ण रेसीडेंसी में रहते थे. उनकी 15 माह की बेटी भी है. युक्तिरानी ने सुसाइड से पहले सुसाइड नोट लिखा था. महिला ने लिखा कि वह परिवार वालों से बहुत प्यार करती है. माता पिता और अपने भाइयों को लव यू कहा. चिट्टी में अपनी बहन से अपील की कि वह उसकी बेटी का अपने बच्चे जैसा ध्यान रखें. अपने इस आत्महत्या को लेकर परिजनों से माफी मांगी और कहा कि वह सभी से प्यार करती है और उसे कभी भूले नहीं. वह उनसे बहुत प्यार करती है.''