ETV Bharat / state

बिलासपुर : दुष्कर्म का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में हड़कंप - बिलासपुर न्यूज

बिलासपुर में दुष्कर्म का आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके चलते सिविल लाइन थाने को सील कर दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद अब सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और अन्य कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.

accused of rape found corona positive in bilaspur
दुष्कर्म का आरोपी कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 6:23 PM IST

बिलासपुर : सिविल लाइन पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, जिसके चलते सिविल लाइन थाने को सील करना पड़ा है. बताया जा रहा है कि रेप के आरोप में पकड़ा गया आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी की सिविल लाइन पुलिस तलाश कर रही थी, जिसका लोकेशन कर्नाटक के मैसूर में मिलने के बाद बिलासपुर से एक सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी कर्नाटक भेजे गए थे. कर्नाटक से आरोपी को गिरफ्तार कर टीम बिलासपुर पहुंची थी.

दुष्कर्म का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव

पकड़े गए आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में सिविल लाइन थाना परिसर को खाली कराकर थाने को सील कर दिया गया है और प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है.

पुलिसकर्मियों के लिए जा रहे सैंपल

बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी का सैंपल 1 जुलाई को लिया गया था, वहीं पुलिस उसे 4 जुलाई को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाई थी, जिसे थाने में भी रखा गया था. आरोपी के कोरोना कंफर्म होने के बाद अब एक सब इंस्पेक्टर और 3 कॉन्स्टेबल के अलावा अन्य कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. परेशानी का सबब यह है कि दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेज दिया गया है यानी अब जेल के बैरक में उसके साथ रहने वाले भी उसके संपर्क में आकर संक्रमित हो सकते हैं.

पढ़ें-राजधानी विहार कॉलोनी में मिला कोरोना पॉजिटिव, कंटेनमेंट जोन घोषित

चिंता की बात यह है कि बिलासपुर जेल की स्थिति भी खतरे से खाली नहीं है. इससे पहले मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी थाने के पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमित होने के बाद सील किया गया था. आशंका जताई जा रही है कि इस आरोपी के कारण कई पुलिसकर्मी ,जेल में रह रहे कैदी और जेल कर्मचारी भी संक्रमित हो सकते हैं.

बिलासपुर : सिविल लाइन पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, जिसके चलते सिविल लाइन थाने को सील करना पड़ा है. बताया जा रहा है कि रेप के आरोप में पकड़ा गया आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी की सिविल लाइन पुलिस तलाश कर रही थी, जिसका लोकेशन कर्नाटक के मैसूर में मिलने के बाद बिलासपुर से एक सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी कर्नाटक भेजे गए थे. कर्नाटक से आरोपी को गिरफ्तार कर टीम बिलासपुर पहुंची थी.

दुष्कर्म का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव

पकड़े गए आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में सिविल लाइन थाना परिसर को खाली कराकर थाने को सील कर दिया गया है और प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है.

पुलिसकर्मियों के लिए जा रहे सैंपल

बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी का सैंपल 1 जुलाई को लिया गया था, वहीं पुलिस उसे 4 जुलाई को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाई थी, जिसे थाने में भी रखा गया था. आरोपी के कोरोना कंफर्म होने के बाद अब एक सब इंस्पेक्टर और 3 कॉन्स्टेबल के अलावा अन्य कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. परेशानी का सबब यह है कि दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेज दिया गया है यानी अब जेल के बैरक में उसके साथ रहने वाले भी उसके संपर्क में आकर संक्रमित हो सकते हैं.

पढ़ें-राजधानी विहार कॉलोनी में मिला कोरोना पॉजिटिव, कंटेनमेंट जोन घोषित

चिंता की बात यह है कि बिलासपुर जेल की स्थिति भी खतरे से खाली नहीं है. इससे पहले मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी थाने के पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमित होने के बाद सील किया गया था. आशंका जताई जा रही है कि इस आरोपी के कारण कई पुलिसकर्मी ,जेल में रह रहे कैदी और जेल कर्मचारी भी संक्रमित हो सकते हैं.

Last Updated : Jul 6, 2020, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.