बिलासपुर : बिल्हा पुलिस ने गर्भवती महिला से मारपीट करने के बाद फरार हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. यह मामला एक साल पुराना है. 28 अप्रैल 2022 को संबलपुरी गांव में रहने वाली रामेश्वरी चतुर्वेदी गर्भवती थी. रात करीब नौ बजे उसके पड़ोस में रहने वाले नोहर डहरिया, सुनीता डहरिया, राजा डहरिया ने उसके साथ झगड़ा शुरु किया. रामेश्वरी चतुर्वेदी के साथ डहरिया परिवार के लोगों ने बच्चे के साथ मारपीट करने की बात कहते हुए गाली गलौज की. इसका जवाब रामेश्वरी ने दिया तो पूरे परिवार ने उस पर हमला बोल दिया.
गर्भवती की पिटाई : डहरिया परिवार ने रामेश्वरी के गर्भवती होने के बाद भी अपनी यातनाएं जारी रखीं. लात घूंसों से उसे जमकर पीटा. इस मारपीट के कारण उसके गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी असर पड़ा. पिटाई के बाद सभी मौके से चले गए. इसके बाद परिजनों ने रामेश्वरी को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया. इलाज के दौरान रामेश्वरी के 6 माह के बच्चे का गर्भपात हो गया. इसके बाद बच्चे की मौत की धारा अलग से आरोपियों के खिलाफ जोड़ी गई. जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे.
ये भी पढ़ें- बच्चे की बीमारी से परेशान होकर महिला ने की खुदकुशी
पुलिस ने रायपुर से दबोचा : बिल्हा थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने टीम गठित कर फरार आरोपियों की तलाश शुरु की. जिसमें दो फरार आरोपी नोहर प्रसाद डहरिया और साहेबदास डहरिया निवासी संबलपुरी के रायपुर में होने की जानकारी मिली. पुलिस ने रायपुर से आरोपियों की गिरफ्तारी की. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रामेश्वरी को मुक्का,लाठी, डण्डा ,रॉड से पीटा था. जिसके बाद आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया.