बिलासपुर: जिले के बेलगहना थाना क्षेत्र में किराना व्यवसायी से 60 हजार की लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की तत्परता की वजह से 24 घंटे के भीतर लूटपाट के आरोपियों को गिरफ्तार करने पर बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बेलगहना टीम को 5 हजार रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है.
पढ़ें- बिलासपुर: नौकरी का लालच देकर 3 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को शिकायत मिली थी कि लहंगाभाटा निवासी अशोक गुप्ता किराना दुकान का सामान बेचने बिलासपुर गया हुआ था. वहां सामान बेचने के बाद वह अपनी गाड़ी से गांव जा रहा था. गांव के पास 2 व्यक्ति उसके साथ मारपीट कर उससे लूटपाट करने लगे. बदमाश कैश समेत मोबाइल, एटीएम कार्ड और दस्तावेज लूटकर भाग निकले. इसकी शिकायत पीड़ित ने बेलगहना थाने में की.
टीम को 5 हजार का पुरस्कार
केस की गंभीरता को देखते हुए बेलगहना पुलिस प्रार्थी की शिकायत पर लूटपाट के आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही थी. इस दौरान मामले में संलिप्त रहे आरोपी श्याम यादव और दीपक यादव को कृष्ण नगर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दोनों से कड़ी पूछताछ की, जिसमें उन्होंने लूटपाट की घटना को अंजाम देना कबूल किया. आरोपियों के पास से नकद रकम और सभी दस्तावेज बरामद कर लिया गया है. लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. पुलिस की तत्परता की वजह से 24 घंटे के भीतर लूटपाट के आरोपियों को गिरफ्तार करने पर बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बेलगहना टीम को 5 हजार रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है.