ETV Bharat / state

ACB ने कोटा बीईओ ऑफिस में मारा छापा, रिश्वत लेते रंगें हाथों पकड़ाया क्लर्क - बिलासपुर न्यूज

बिलासपुर कोटा के बीईओ ऑफिस में पदस्थ क्लर्क को ACB की टीम ने 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है.

ACB raids Kota BYO office Clerks caught red handed taking bribe
ACB ने कोटा बीईओ ऑफिस में मारा छापा
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 3:26 PM IST

बिलासपुर: कोटा बीईओ ऑफिस में एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए एक क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

ACB raids Kota BYO office Clerks caught red handed taking bribe
ACB ने कोटा बीईओ ऑफिस में मारा छापा

मामला अक्टूबर 2019 का है, कोटा विकासखंड के नवागांव के शासकीय स्कूल के छात्र अंकित यादव की एनीकट में डूबने से मौत हो गई थी, बेटे के मौत के बाद शासन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि के लिए मृतक के पिता दिलहरन यादव ने कोटा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया था, मृतक के पिता से सहायता राशि दिलाने के एवज में कोटा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 बेदुराम केवर्थ ने 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. मामले की शिकायत मृतक के पिता ने बिलासपुर ACB के दफ्तर में की थी, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत की जांच कराई.

ACB raids Kota BYO office Clerks caught red handed taking bribe
रिश्वत लेने वाला क्लर्क

पढ़े: शनिवार को पेश होगा आम बजट, रायपुर रेलवे को है ये उम्मीद

जांच में रिश्वत की शिकायत सही होने के बाद 31 जनवरी को योजनाबद्ध तरीके से दिलहरन को कार्यालय भेजा गया, जहां पर आरोपी क्लर्क ने रिश्वत की रकम को पीड़ित से लिया. इसके बाद ACB बिलासपुर की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल ACB आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

बिलासपुर: कोटा बीईओ ऑफिस में एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए एक क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

ACB raids Kota BYO office Clerks caught red handed taking bribe
ACB ने कोटा बीईओ ऑफिस में मारा छापा

मामला अक्टूबर 2019 का है, कोटा विकासखंड के नवागांव के शासकीय स्कूल के छात्र अंकित यादव की एनीकट में डूबने से मौत हो गई थी, बेटे के मौत के बाद शासन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि के लिए मृतक के पिता दिलहरन यादव ने कोटा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया था, मृतक के पिता से सहायता राशि दिलाने के एवज में कोटा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 बेदुराम केवर्थ ने 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. मामले की शिकायत मृतक के पिता ने बिलासपुर ACB के दफ्तर में की थी, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत की जांच कराई.

ACB raids Kota BYO office Clerks caught red handed taking bribe
रिश्वत लेने वाला क्लर्क

पढ़े: शनिवार को पेश होगा आम बजट, रायपुर रेलवे को है ये उम्मीद

जांच में रिश्वत की शिकायत सही होने के बाद 31 जनवरी को योजनाबद्ध तरीके से दिलहरन को कार्यालय भेजा गया, जहां पर आरोपी क्लर्क ने रिश्वत की रकम को पीड़ित से लिया. इसके बाद ACB बिलासपुर की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल ACB आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

Intro:cg_bls_03_acb_av_CGC10013


बिलासपुर कोटा के बीईओ आफिस में पदस्थ क्लर्क 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ाया है,आरोपी क्लर्क छात्र बीमा सुरक्षा की राशि दिलाने के नाम पर मृत छात्र के पिता से रिश्वत मांगी थी,पीड़ित ग्रामीण दिलहरण यादव की शिकायत पर एसीबी की टीम ने आज बीईओ कार्यालय में दबिश दी और कारवाई करते हुए आरोपी क्लर्क बेदूराम कैवर्त्य को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है फिलहाल acb अब मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।Body:cg_bls_03_acb_av_CGC10013


पूरा मामला अक्टूबर 2019 का है जहां कोटा विकासखंड के ग्राम नवागांव के शासकीय स्कूल के छात्र अंकित यादव की एनीकट में डूबने से मृत्यु हुई थी जिसके मृत्यु उपरांत शासन द्वारा मिलने वाली सहायता राशि 1 लाख रुपये की प्राप्ति के लिए मृतक के परिवार के सदस्य दिलहरन यादव ने कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा में आवेदन दिया था, मृतक के परिवार वालों से सहायता राशि प्रदान करवाने के एवज में कोटा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 बेदुराम कैवर्त्य ने 4000 रिश्वत की माँग की थी। जिसकी शिकायत मृत छात्र अंकित के पिता दिलहरन यादव ने मामले की शिकायत बिलासपुर एसीबी में की। जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच कराई जाँच में सत्यता पाए जाने के बाद Conclusion:cg_bls_03_acb_av_CGC10013


आज योजनाबद्ध तरीके से पीड़ित को कार्यालय भेजा गया जहां पर आरोपी क्लर्क रिश्वत की रकम 4000 लिया और उसके बाद ए सी बी बिलासपुर की टीम ने आरोपी को रँगे हाँथ गिरफ्तार किया गया,वही मामले में एसीबी आगे की कार्यवाही में जुट गई है।।।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.