बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों पर भर्ती और शिक्षकों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति समेत चयन सूची तत्काल जारी करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आमरण अनशन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर सक्रिय है और रविवार को विभिन्न संगठनों के समर्थन के साथ आम आदमी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है. कार्यकर्ताओं ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
आप का प्रदर्शन
आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीते डेढ़ साल से 14 हजार 580 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला अभी भी अधर में है और छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद भी शासन की ओर से कोई चयनित अभ्यर्थियों की सूची नहीं जारी की गई है, इससे छात्र व्यथित हैं. अगर आज शासन चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर देती है तो चयनित अभ्यर्थियों के अलावा असफल युवाओं को राहत मिलेगी और वो आगे अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे.
पढ़ें: पदयात्रा पर निकले AAP के कार्यकर्ता गिरफ्तार, कोमल हुपेंडी ने की निंदा
प्रेस वार्ता के दौरान भारत भूमि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित मधुकर राव वासिंग आम आदमी पार्टी से जुड़े. मधुकर राव छत्तीसगढ़ के लोक कला के एक जाने माने नाम हैं. मधुकर चर्चित छत्तीसगढ़ हास्य नाटक "माटी जागिस रे" का निर्देशन भी कर चुके हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर मधुकर राव वासिंग ने भी सरकार पर निशाना साधा है और सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.