बिलासपुर: जिले के सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम बिनौरी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दी है. युवक के सुसाइड करने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम जलेश ध्रुव बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 35 साल थी. युवक ने घर के कमरे के अंदर फांसी पर लटका मिला.
परिजनों से पूछताछ कर रही है पुलिस
परिजन ने केस की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद सकरी पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस केस की जांच में जुटी है. साथ ही परिजनों से पूछताछ कर रही है. वहीं पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.
रतनपुर में 11वीं छात्र ने लगाई थी फांसी
बता दें कि, बीते 11 जुलाई को बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के कर्रा गांव में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस छात्रा की खुदकुशी का कारण भी अज्ञात था. जानकारी के मुताबिक कर्रा में रहने वाले मजदूर संतोष केवट की एक बेटी और तीन बेटे हैं. रोज की तरह परिवार के लोग शाम को खाना खाकर सोने चले गए. इसी दौरान करीब रात 9 बजे 18 साल की नीलू केवट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. वहीं इस केस में रतनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.