ETV Bharat / state

बिलासपुर में 897 नए कोरोना मरीजों की पहचान - Corona's bomb explodes in Bilaspur

छत्तीसगढ़ के कोरोना संक्रमित जिलों में बिलासपुर भी टॉप-5 जिले में शामिल हो गया है. शनिवार को जिले में कुल 897 कोरोना मरीज की पहचान हुई है.

897 new corona patients identified
897 नए कोरोना मरीजों की पहचान
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 11:05 AM IST

बिलासपुरः शनिवार को जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में शनिवार को पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 850 को पार कर गया है. वहीं 8 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

शनिवार को एक बार फिर बिलासपुर जिला ने अपना एक दिन पुराना कोरोना संक्रमण रिकार्ड तोड़ दिया है. शनिवार को जिले में कुल 897 कोरोना मरीज मिले हैं. अकेले बिलासपुर शहर में पाए गए मरीजों की संख्या करीब 700 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में जिले में भर्ती अलग-अलग अस्पतालों में कुल 10 संक्रमितों की मौत हुई है.

बिलासपुर में कोरोना से लड़ने के लिए कितना तैयार है स्वास्थ्य विभाग ?

कोरोना से बचने के लिए जरूरी निर्देश-

  • हर आधे घंटे में हाथ को सैनिटाइज करें
  • शारीरिक दूरी का पालन करें
  • बिना मास्क पहने घर से बाहर ना निकलें
  • भीड़वाली जगह पर जाने से बचें
  • लक्षण आने पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे
  • पौष्टिक भोजन का सेवन
  • बेवजह घर से ना निकलें
  • बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान जरुरी

इस महीने जिले में कोरोना संक्रमण के केस

1 अप्रैल309
2 अप्रैल224
3 अप्रैल337
4 अप्रैल283
5 अप्रैल492
6 अप्रैल545
7 अप्रैल594
8 अप्रैल638
9 अप्रैल687
10 अप्रैल897

बिलासपुरः शनिवार को जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में शनिवार को पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 850 को पार कर गया है. वहीं 8 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

शनिवार को एक बार फिर बिलासपुर जिला ने अपना एक दिन पुराना कोरोना संक्रमण रिकार्ड तोड़ दिया है. शनिवार को जिले में कुल 897 कोरोना मरीज मिले हैं. अकेले बिलासपुर शहर में पाए गए मरीजों की संख्या करीब 700 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में जिले में भर्ती अलग-अलग अस्पतालों में कुल 10 संक्रमितों की मौत हुई है.

बिलासपुर में कोरोना से लड़ने के लिए कितना तैयार है स्वास्थ्य विभाग ?

कोरोना से बचने के लिए जरूरी निर्देश-

  • हर आधे घंटे में हाथ को सैनिटाइज करें
  • शारीरिक दूरी का पालन करें
  • बिना मास्क पहने घर से बाहर ना निकलें
  • भीड़वाली जगह पर जाने से बचें
  • लक्षण आने पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे
  • पौष्टिक भोजन का सेवन
  • बेवजह घर से ना निकलें
  • बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान जरुरी

इस महीने जिले में कोरोना संक्रमण के केस

1 अप्रैल309
2 अप्रैल224
3 अप्रैल337
4 अप्रैल283
5 अप्रैल492
6 अप्रैल545
7 अप्रैल594
8 अप्रैल638
9 अप्रैल687
10 अप्रैल897
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.