बिलासपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. बता दें कि सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों सहित दूसरे राज्यों से हथियार खपाने शहर आए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 6 देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस जब्त किया है.
गुरुवार को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने इस बड़े मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. बिलासपुर एसपी ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान मुख्य आरोपी शैलेश कोहली को पकड़ा गया, जिसके पास से पुलिस ने देसी कट्टा बरामद किया है. इसके बाद उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने 5 अन्य साथियों का नाम बताया. आरोपी के बयान के आधार पर बाकि आरोपियों की तलाश कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें: महासमुंद: गांजा तस्करी के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार, 180 किलो गांजा बरामद
पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश कन्नौज के रहने वाले हैं, जो बिलासपुर में हथियार बेचने की फिराक में थे. अधिकारियों ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी कन्नौज से देसी कट्टा लाते थे और शहर में खपाने ग्राहक की तलाश कर रहे थे. बता दें, बिलासपुर के सिटी कोतवाली पुलिस के सक्रियता और थाना प्रभारी कलीम खान और उनकी टीम की सजगता से आरोपियों को पकड़ा गया है. वहीं कोतवाली पुलिस अब पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुराने प्रकरणों की जानकारी के लिए यूपी पुलिस से संपर्क कर सकती है.
गांजा तस्करी के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार
बता दें, छत्तीसगढ़ में इन दिनों लॉकडाउन के बीच भी शराब और गांजे की तस्करी चरम पर है. ओडिशा बार्डर से सटे इलाकों में धड़ल्ले से गांजा और शराब की तस्करी जारी है. पुलिस को तस्करी की बार-बार सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने तस्करों पर कार्रवाई की है. महासमुंद पुलिस के मुताबिक दो अलग-अलग स्थानों से 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. महासमुंद पुलिस ने कोमाखान इलाके में दो वाहनों से 180 किलो गांजा बरामद किया है. वहीं जब्त गांजे की कीमत तकरीबन 12 लाख रुपये बताई जा रही है.