ETV Bharat / state

गौरेला में 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में हड़कंप - कोरोना वायरस

गौरेला थाने के 3 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे थाना परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर थाने को बंद कर दिया गया है.

policemen found Corona positive
गौरेला में 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:04 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 10:26 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना काल से अब तक ग्रीन जोन में चल रहे पेंड्रा इलाके में भी कोरोना का कहर टूटा है. गौरेला थाने के 3 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे थाना परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. फिलहाल थाने को बंद कर दिया गया है. आगामी आदेश तक गौरेला थाने के सभी काम पेंड्रा थाने से संचालित किए जाएंगे. पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर न्यायालय में ड्यूटी करने के बाद से अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीशों सहित सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट हुआ है. साथ ही पूरे कोर्ट परिसर को 16 जुलाई तक बंद कर दिया गया है. वहीं पुलिस और प्रशासन मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है.

गौरेला में 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
लॉकडाउन खुलने के बाद से ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना पैर पसारता जा रहा है. प्रवासी मजदूरों की घर वापसी से जहां बीते 1 हफ्ते में 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उसके बाद अचानक मंगलवार देर शाम किए गए टेस्ट में गौरेला थाने के 3 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिले. बता दें कि मरवाही में उपचुनाव होना है, जिसके लिए दोनों राष्ट्रीय दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने के लिए मंत्रियों, सांसदों, संगठन के नेताओं का लगातार दौरा करवा रहे हैं. इसके मद्देनजर व्हीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

लखोली में बेकाबू हो रहे हालात, लगातार सामने आ रहे कोरोना के मरीज

पुलिसकर्मियों की लगी थी ड्यूटी

कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों में एक महिला भी शामिल है. महिला कर्मी की ड्यूटी अमरकंटक जलेश्वर धाम में सुरक्षाकर्मी के रूप में लगी हुई थी. ऐसी स्थिति में उस महिला पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर पाना मुश्किल हो गया है. जबकि पॉजिटिव मिले एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी कोर्ट परिसर में हुआ करती थी. उसके पॉजिटिव पाए जाने के बाद से पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. न्यायाधीशों के साथ-साथ न्यायालय में पदस्थ सभी कर्मियों का भी कोरोना टेस्ट हुआ है. वहीं गौरेला थाने का पूरा परिसर ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यहां पुलिसकर्मियों सहित उनके परिवार के लोगों की भी सैंपलिंग हो रही है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना काल से अब तक ग्रीन जोन में चल रहे पेंड्रा इलाके में भी कोरोना का कहर टूटा है. गौरेला थाने के 3 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे थाना परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. फिलहाल थाने को बंद कर दिया गया है. आगामी आदेश तक गौरेला थाने के सभी काम पेंड्रा थाने से संचालित किए जाएंगे. पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर न्यायालय में ड्यूटी करने के बाद से अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीशों सहित सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट हुआ है. साथ ही पूरे कोर्ट परिसर को 16 जुलाई तक बंद कर दिया गया है. वहीं पुलिस और प्रशासन मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है.

गौरेला में 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
लॉकडाउन खुलने के बाद से ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना पैर पसारता जा रहा है. प्रवासी मजदूरों की घर वापसी से जहां बीते 1 हफ्ते में 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उसके बाद अचानक मंगलवार देर शाम किए गए टेस्ट में गौरेला थाने के 3 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिले. बता दें कि मरवाही में उपचुनाव होना है, जिसके लिए दोनों राष्ट्रीय दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने के लिए मंत्रियों, सांसदों, संगठन के नेताओं का लगातार दौरा करवा रहे हैं. इसके मद्देनजर व्हीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

लखोली में बेकाबू हो रहे हालात, लगातार सामने आ रहे कोरोना के मरीज

पुलिसकर्मियों की लगी थी ड्यूटी

कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों में एक महिला भी शामिल है. महिला कर्मी की ड्यूटी अमरकंटक जलेश्वर धाम में सुरक्षाकर्मी के रूप में लगी हुई थी. ऐसी स्थिति में उस महिला पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर पाना मुश्किल हो गया है. जबकि पॉजिटिव मिले एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी कोर्ट परिसर में हुआ करती थी. उसके पॉजिटिव पाए जाने के बाद से पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. न्यायाधीशों के साथ-साथ न्यायालय में पदस्थ सभी कर्मियों का भी कोरोना टेस्ट हुआ है. वहीं गौरेला थाने का पूरा परिसर ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यहां पुलिसकर्मियों सहित उनके परिवार के लोगों की भी सैंपलिंग हो रही है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.