गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना काल से अब तक ग्रीन जोन में चल रहे पेंड्रा इलाके में भी कोरोना का कहर टूटा है. गौरेला थाने के 3 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे थाना परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. फिलहाल थाने को बंद कर दिया गया है. आगामी आदेश तक गौरेला थाने के सभी काम पेंड्रा थाने से संचालित किए जाएंगे. पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर न्यायालय में ड्यूटी करने के बाद से अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीशों सहित सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट हुआ है. साथ ही पूरे कोर्ट परिसर को 16 जुलाई तक बंद कर दिया गया है. वहीं पुलिस और प्रशासन मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है.
लखोली में बेकाबू हो रहे हालात, लगातार सामने आ रहे कोरोना के मरीज
पुलिसकर्मियों की लगी थी ड्यूटी
कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों में एक महिला भी शामिल है. महिला कर्मी की ड्यूटी अमरकंटक जलेश्वर धाम में सुरक्षाकर्मी के रूप में लगी हुई थी. ऐसी स्थिति में उस महिला पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर पाना मुश्किल हो गया है. जबकि पॉजिटिव मिले एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी कोर्ट परिसर में हुआ करती थी. उसके पॉजिटिव पाए जाने के बाद से पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. न्यायाधीशों के साथ-साथ न्यायालय में पदस्थ सभी कर्मियों का भी कोरोना टेस्ट हुआ है. वहीं गौरेला थाने का पूरा परिसर ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यहां पुलिसकर्मियों सहित उनके परिवार के लोगों की भी सैंपलिंग हो रही है.