ETV Bharat / state

बिलासपुर में मिले ब्लैक फंगस के 3 नए मरीज, शहर में मरीजों की कुल संख्या हुई 13

author img

By

Published : May 23, 2021, 6:00 PM IST

बिलासपुर जिले में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को जिले में 3 नए ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

3 new black fungus cases in Bilaspur
बिलासपुर में मिले ब्लैक फंगस के 3 नए मरीज

बिलासपुर: जिले में ब्लैक फंगस तेजी से फैल रहा है.कोरोना से ठीक हो चुके लोग इस बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं. बिलासपुर जिले में शनिवार को ब्लैक फंगस के 3 नए केस सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 13 पहुंच गई है.

3 मरीजों में से दो बिलासपुर शहर के ही निवासी हैं. एक मरीज की उम्र 61 साल है. इसी क्षेत्र की 28 साल की एक महिला भी इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गई. जानकारी के अनुसार इसके अलावा मुंगेली निवासी 50 वर्षीय बुजुर्ग को सिम्स में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इससे पहले अब तक 10 मरीज बिलासपुर में ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके हैं. अब 3 नए मरीजों के मिलने के बाद यह संख्या 13 पहुंच गई है.

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस नोटिफिएबल डिसीज घोषित, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

मरीजों का सिम्स में इलाज जारी

बिलासपुर निवासी वृद्ध को आंखों में ब्लैक फंगस होने पर भर्ती कराया गया है. इसके अलावा 28 साल की महिला के नाक और चेहरे में ब्लैक फंगस की वजह से तेज दर्द हो रहा था. सिम्स में जांच करने पर उसके नाक के पास फंगस मिले. इसी तरह मुंगेली निवासी 50 वर्षीय अधेड़ की आंखों तक फंगस पहुंच गया है. राहत की खबर यह है कि सिम्स के डॉक्टर्स के अनुसार तीनों मरीजों की हालत गंभीर नहीं पाई गई है.

बिलासपुर: जिले में ब्लैक फंगस तेजी से फैल रहा है.कोरोना से ठीक हो चुके लोग इस बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं. बिलासपुर जिले में शनिवार को ब्लैक फंगस के 3 नए केस सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 13 पहुंच गई है.

3 मरीजों में से दो बिलासपुर शहर के ही निवासी हैं. एक मरीज की उम्र 61 साल है. इसी क्षेत्र की 28 साल की एक महिला भी इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गई. जानकारी के अनुसार इसके अलावा मुंगेली निवासी 50 वर्षीय बुजुर्ग को सिम्स में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इससे पहले अब तक 10 मरीज बिलासपुर में ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके हैं. अब 3 नए मरीजों के मिलने के बाद यह संख्या 13 पहुंच गई है.

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस नोटिफिएबल डिसीज घोषित, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

मरीजों का सिम्स में इलाज जारी

बिलासपुर निवासी वृद्ध को आंखों में ब्लैक फंगस होने पर भर्ती कराया गया है. इसके अलावा 28 साल की महिला के नाक और चेहरे में ब्लैक फंगस की वजह से तेज दर्द हो रहा था. सिम्स में जांच करने पर उसके नाक के पास फंगस मिले. इसी तरह मुंगेली निवासी 50 वर्षीय अधेड़ की आंखों तक फंगस पहुंच गया है. राहत की खबर यह है कि सिम्स के डॉक्टर्स के अनुसार तीनों मरीजों की हालत गंभीर नहीं पाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.