गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. भालू के हमले से एक युवक घायल हो गया. जिसे 112 आपातकाल सेवा से अस्पताल पहुंचाया गया.
शावकों के साथ घूम रही मादा भालू
दरअसल मरवाही वन मंडल के सिवनी गांव के आस-पास दो दिनों से मादा भालू अपने दो शावकों के साथ घूम रही है. मादा भालू अपने दोनों शावकों के साथ गांव के अंदर ही घूमने लगी है. भालुओं की मौजूदगी से अनजान सिलवारी गांव का युवक एवन सिंह अपना काम खत्म कर वापस घर जा रहा था, इसी दौरान अचानक भालू ने हमला कर दिया. युवक के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने भालुओं को खदेड़ा तब कही जाकर भालू गांव से बाहर भागे.
पढ़ें: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जब लालपुर शासकीय उद्यान में घुस आया भालू, कुछ देर के लिए लोगों की थमी सांसें
हमले से दहशत में ग्रामीण
घटना के बाद ग्रामीणों ने पीड़ित युवक को 112 एंबुलेंस से मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. गांव में बार-बार भालु घुसने से ग्रामीण काफी डरे हुए है. घटना की जानकारी स्थानीय वन अधिकारियों को दे दी गई है.