बिलासपुर: प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना से राहत मिलती दिख रही है. कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही रिकवरी भी बढ़ी है. इसी के साथ एक ऐसी सुकून देने वाली खबर भी इन दिनों चर्चा में हैं. चकरभाठा के रहने वाले 102 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी और सिर्फ 8 दिनों में ही स्वस्थ हो गए. उन्होंने ये साबित कर दिया कि सही समय पर जांच व सही इलाज होने पर कोरोना को किसी भी उम्र में मात दी जा सकती है.
102 साल के बुजुर्ग ने कोरोना से जीती जंग
दरअसल चकरभाठा बोदरी निवासी आनंदराम पिछले दिनों कोरोना की चपेट में आ गए थे. परिवार के लोगों ने गंभीर अवस्था में उन्हें बिल्हा कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया था. सेंटर में चिकित्सकों व हेल्थ स्टाप की संकल्पित टीम ने बुजुर्ग की सेवा करते हुए इलाज किया. जब उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था तब उनका ऑक्सीजन लेवल 89 तक पहुंच गया था. लेकिन अच्छे इलाज व हॉस्पिटल स्टाफ की सेवा से आनंदराम मेटवानी सिर्फ 8 दिनों में ही ठीक हो गए. उनका ऑक्सीजन लेवल भी बढ़कर 96 पर आ गया. सेंटर में 8 दिनों के इलाज के बाद स्वस्थ होने पर 100 वर्षीय मरीज को छुट्टी दे दी गई. जिले का पहला मामला है जब 100 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है.
बलौदाबाजार में ब्लैक फंगस के 4 मरीजों की पुष्टि
आनंदराम मेटवानी के बहू की बहू सोनिया मेटवानी ने बताया कि उनके दादा ससुर की तबीयत कभी भी खराब नहीं होती. लेकिन अचानक कुछ दिनों पहले उनकी तबीयत नासाज हुई. जांच में कोरोना डिटेक्ट हुआ. जिसके बाद इन्होंने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के बाद वे अब ठीक हो गए हैं. हालांकि उनका कहना है कि जब से वे बीमार पड़े हैं ठीक से खाना नहीं खा रहे हैं. हालांकि वे अभी भी अच्छे से चलना-फिरना कर रहे हैं. ज्यादातर अपने काम वे खुद ही करते हैं.
पूरी तरह स्वस्थ्य हो कर घर लौटे आनंदराम मेटवानी ने अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ को अच्छे से देखभाल करने के लिए धन्यवाद दिया है.