ETV Bharat / state

बीजापुर में अपहृत इंजीनियर की पत्नी ने नक्सलियों से की पति की रिहाई की अपील - बीजापुर क्राइम न्यूज

Naxalites kidnapped engineer in Bijapur : बीजापुर में नक्सलियों ने एक इंजीनियर को अगवा कर लिया है. इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण में यह इंजीनियर काम कर रहा था. अब इंजीनियर पति की रिहाई के लिए उसकी पत्नी नक्सलियों से गुहार लगा रही है.

Wife pleading for husband release
बीजापुर में अपहृत इंजीनियर की पत्नी ने नक्सलियों से की पति की रिहाई की अपील
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 4:35 PM IST

बीजापुर : नक्सलियों द्वारा शुक्रवार को अगवा किये गए इंजीनियर की पत्नी ने (wife pleading for release of kidnapped engineer husband in bijapur) नक्सलियों से अपने पति की रिहाई की अपील की है. अपील में इंजीनियर की पत्नी ने कहा है कि "मेरे पति रोजी-रोटी के लिए बस्तर आए हैं. उन्हें उनके काम करने वाली जगह से कुछ लोग लेकर चले गये हैं. आप सभी से अपील करती हूं कि उनकी रिहाई कर दी जाए. मेरे दो छोटी-छोटी बेटियां हैं. मेरे पति इंजीनियर हैं. मैं इंजीनियर की पत्नी सोनाली पवार होशंगाबाद से अपील कर रही हूं."

बता दें कि बीजापुर के इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल पर ठेकेदार अंकित गर्ग कार्य कर रहे थे. कार्यों का जायजा लेने ठेकेदार के एक इंजीनियर वहां पहुंचे थे. उसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें अगवा कर लिया था. गौरतलब है कि बीते पांच महीने में इस इंजीनियर समेत यह तीसरा मामला है जिसमें इंजीनियर को अगवा किया गया है. इनमें से दो को नक्सलियों ने इंजीनियर के परिवार और मीडिया की अपील के बाद रिहा कर दिया था.

पत्नी और मीडियाकर्मियों की अपील के बाद बीजापुर में नक्सलियों ने सब इंजीनियर को रिहा किया

इससे पहले भी नक्सलियों ने PMGSY के इंजीनियर का उसके एक कर्मचारी के साथ अपहरण कर लिया था. इसके बाद उसकी पत्नी और मीडियाकर्मियों की अपील के बाद नक्सलियों ने इंजीनियर को रिहा कर दिया था.

जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने सब इंजीनियर को छोड़ा था

नक्सलियों ने 15 नवंबर 2021 को अपहृत सब इंजीनियर को जनअदालत लगाकर रिहा किया था. नक्सलियों ने जन अदालत में सबकी सहमति के बाद सब इंजीनियर को अपने कब्जे से छोड़ा था. सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा बीजापुर में अपनी सेवा दे रहे थे. वह परतागिरी के पास सड़क निर्माण कार्य का माप लेने गए थे. इसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें उनके विभाग के चपरासी के साथ अगवा कर लिया था. दो दिन बाद नक्सलियों ने चपरासी को छोड़ दिया था, लेकिन उन्हें अपने कब्जे रखा था.

बीजापुर : नक्सलियों द्वारा शुक्रवार को अगवा किये गए इंजीनियर की पत्नी ने (wife pleading for release of kidnapped engineer husband in bijapur) नक्सलियों से अपने पति की रिहाई की अपील की है. अपील में इंजीनियर की पत्नी ने कहा है कि "मेरे पति रोजी-रोटी के लिए बस्तर आए हैं. उन्हें उनके काम करने वाली जगह से कुछ लोग लेकर चले गये हैं. आप सभी से अपील करती हूं कि उनकी रिहाई कर दी जाए. मेरे दो छोटी-छोटी बेटियां हैं. मेरे पति इंजीनियर हैं. मैं इंजीनियर की पत्नी सोनाली पवार होशंगाबाद से अपील कर रही हूं."

बता दें कि बीजापुर के इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल पर ठेकेदार अंकित गर्ग कार्य कर रहे थे. कार्यों का जायजा लेने ठेकेदार के एक इंजीनियर वहां पहुंचे थे. उसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें अगवा कर लिया था. गौरतलब है कि बीते पांच महीने में इस इंजीनियर समेत यह तीसरा मामला है जिसमें इंजीनियर को अगवा किया गया है. इनमें से दो को नक्सलियों ने इंजीनियर के परिवार और मीडिया की अपील के बाद रिहा कर दिया था.

पत्नी और मीडियाकर्मियों की अपील के बाद बीजापुर में नक्सलियों ने सब इंजीनियर को रिहा किया

इससे पहले भी नक्सलियों ने PMGSY के इंजीनियर का उसके एक कर्मचारी के साथ अपहरण कर लिया था. इसके बाद उसकी पत्नी और मीडियाकर्मियों की अपील के बाद नक्सलियों ने इंजीनियर को रिहा कर दिया था.

जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने सब इंजीनियर को छोड़ा था

नक्सलियों ने 15 नवंबर 2021 को अपहृत सब इंजीनियर को जनअदालत लगाकर रिहा किया था. नक्सलियों ने जन अदालत में सबकी सहमति के बाद सब इंजीनियर को अपने कब्जे से छोड़ा था. सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा बीजापुर में अपनी सेवा दे रहे थे. वह परतागिरी के पास सड़क निर्माण कार्य का माप लेने गए थे. इसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें उनके विभाग के चपरासी के साथ अगवा कर लिया था. दो दिन बाद नक्सलियों ने चपरासी को छोड़ दिया था, लेकिन उन्हें अपने कब्जे रखा था.

Last Updated : Feb 12, 2022, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.