बीजापुर: बस्तर के कई गांव में आज भी सड़क सुविधाओं की कमी है. वनांचल में बसे कई गांव के लोग आज भी सड़क सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं . भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलसनार और दारापाल में भी सड़क नहीं है. गांव के लोगों को परिवहन के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दारापाल गांव नेलसनार गांव पर निर्भर है. दारापाल गांव से नेलसनार गांव जाने के लिए महज 2 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. लेकिन सड़क नहीं होने के कारण यह दूरी 15 किलोमीटर में बदल गई है.
शिकायतों का नहीं हुआ असर
नेलसनार पंचायत में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पताल बना हुआ है. आसपास के गांव के ग्रामीण नेलसनार में ही इलाज के लिए जाते हैं. लेकिन सड़क की कमी की वजह से लंबी दूरी भी तय करनी पड़ती है. इससे कई बार बड़ी परेशानियों का भी सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है. बरसात के दौरान तो इन रास्तों पर चलना तक मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों की माने तो क्षेत्रीय विधायक और जिला कलेक्टर को परेशानी से कई दफा अवगत कराया गया है. लेकिन इस ओर कोई ठोस पहल नहीं हुई है.
जगदलपुर में डॉक्टर सहित 8 लोगों की कोरोना से मौत
नेलसनार सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र में कई सुविधाओं की कमी
नेलसनार सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र के हालात भी ठीक नहीं है. आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं. लेकिन अस्पताल में एक्स रे जैसी मूलभूत स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. जानकारी के मुताबिक सवास्थ्य केंद्र में एक्स रे मशीन कई सालों से उपलब्ध है लेकिन इसे चालू नहीं किया जा सका है. डॉक्टर ने बताया है कि बिजली की कमी में मशीन शुरू नहीं की जा सकी है. अस्पताल के लिए जो ट्रांसफार्मर लगाया गया है वह 25 केबी का है. लेकिन मशीन को 54 केबी की जरूरत है. इसके लिए विद्युत कार्यालय को पत्र लिखा गया है. लेकिन इस ओर कोई ठोस कदम अबतक नहीं उठाए गए हैं.