बीजापुरः नक्सल प्रभावित इलाके सरकेगुड़ा में ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गांववालों ने कलेक्टर ऑफिस में इसकी लिखित शिकायत की है. करीब 12 से ज्यादा ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी आपबीती बताई. उन्होंने बासागुड़ा कैंप में तैनात सुरक्षाबलों के जवानों पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया. गांववालों के मुताबिक सुरक्षाबल के जवान उन्हें नक्सली बताकर घर से उठा ले जाते हैं और प्रताड़ित करते हैं. गांववालों ने कलेक्टर से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है
कार्रवाई प्रक्रिया में मुखिया को शामिल करने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षाबलों के जवान जब सर्चिंग पर आते तो उन्हें जबरदस्ती घर से थाने ले जाते हैं. और नक्सली या नक्सल समर्थक बताकर मामला दर्ज कर देतें है. इसलिए गांववालों ने सरपंच या पटेल की मौजूदगी में ऐसी किसी कार्रवाई को करने की मांग की.
पहले भी ग्रामीण लगा चुके हैं आरोप
बता दें कि कुछ साल पहले सरकेगुड़ा में भी इस तरह का मामला आया था. यहां फर्जी मुठभेड़ में निर्दोष लोग मारे गए थे. जिसकी जांच अब तक चल रही है. एक बार फिर सुरक्षाबलों के जवानों पर एक बार फिर गंभीर आरोप लग रहा है. ऐसे में देखना होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है