ETV Bharat / state

बीजापुर में ग्रामीण की हत्या का खुलासा, फरसेगढ़ के चटपल्ली से आरोपी गिरफ्तार - Farsegarh police station area

Bijapur crime news फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में ग्रामीण की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने मामले की जांच नक्सली घटना के आधार पर की थी.लेकिन जब तफ्तीश शुरु हुई तो शक की सुई ग्रामीणों की तरफ घूमी. इसके बाद मुखबिर ने जानकारी देकर ये साफ कर दिया कि हत्या में नक्सलियों का हाथ नहीं है.

बीजापुर में ग्रामीण की हत्या का खुलासा
बीजापुर में ग्रामीण की हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 3:20 PM IST

बीजापुर : जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र (Farsegarh police station area) के अंतर्गत 23 सितंबर के मध्यरात्रि एक ग्रामीण की हत्या हुई थी. 24 सितंबर 2022 को प्रार्थिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 23 सितंबर 2022 को रात्रि में दो अज्ञात व्यक्ति ने उसके पति को मीटिंग में शामिल होने बुलाया था. दिनांक 24.09.2022 को पति की लाश भट्पल्ली चौक पर मिली. मृतक के सिर, छाती और गला में धारदार हथियार से मारने का निशान था. रिपोर्ट पर थाना फरसेगढ़ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया (Villager murder exposed in Bijapur) गया.

पुलिस ने आरोपियों को दबोचा : पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर विवेचना शुरु की. इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घटना के संदिग्ध चटपल्ली निवासी मुन्ना कुरसम, मुन्ना मडकम,राजू कुरसम,महेश गोट, बामन पोड़ियामी,धनीराम कुरसम को चटपल्ली से(Accused arrested from Chatpalli in Farsegarh ) पकड़ा . घटना का मुख्य साजिशकर्ता मुन्ना कुरसम ने बताया कि मृतक रमेश गोटा की हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है. 23 सितंबर की रात को प्लान के तहत रमेश गोटा को मीटिंग के लिए बुलाया गया था.इसके बाद उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बयान के बाद बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें- थाने से 500 मीटर दूर थानेदार पर हमला

आरोपियों ने पुलिस विवेचना में दिया था साथ : इस मामले की खास बात येहै कि पुलिस की जांच में आरोपियों ने विवेचना में मदद भी की थी.लेकिन मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों में से दो लोगों को हत्या के लिए 20 हजार रुपए देने की भी बात हुई थी. घटना के दो अन्य आरोपी चुचकोंटा निवासी माड़वी सोमड़ू एवं गागरू माड़वी घटना के बाद से फरार हैं जिनकी पता तलाश की जा रही है.घटना में शामिल आरोपियों के विरूद्ध थाना फरसेगढ़ में कार्यवाही के बाद न्यायालय बीजापुर मे पेश कर जेल भेज दिया गया है.Bijapur crime news

बीजापुर : जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र (Farsegarh police station area) के अंतर्गत 23 सितंबर के मध्यरात्रि एक ग्रामीण की हत्या हुई थी. 24 सितंबर 2022 को प्रार्थिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 23 सितंबर 2022 को रात्रि में दो अज्ञात व्यक्ति ने उसके पति को मीटिंग में शामिल होने बुलाया था. दिनांक 24.09.2022 को पति की लाश भट्पल्ली चौक पर मिली. मृतक के सिर, छाती और गला में धारदार हथियार से मारने का निशान था. रिपोर्ट पर थाना फरसेगढ़ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया (Villager murder exposed in Bijapur) गया.

पुलिस ने आरोपियों को दबोचा : पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर विवेचना शुरु की. इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घटना के संदिग्ध चटपल्ली निवासी मुन्ना कुरसम, मुन्ना मडकम,राजू कुरसम,महेश गोट, बामन पोड़ियामी,धनीराम कुरसम को चटपल्ली से(Accused arrested from Chatpalli in Farsegarh ) पकड़ा . घटना का मुख्य साजिशकर्ता मुन्ना कुरसम ने बताया कि मृतक रमेश गोटा की हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है. 23 सितंबर की रात को प्लान के तहत रमेश गोटा को मीटिंग के लिए बुलाया गया था.इसके बाद उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बयान के बाद बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें- थाने से 500 मीटर दूर थानेदार पर हमला

आरोपियों ने पुलिस विवेचना में दिया था साथ : इस मामले की खास बात येहै कि पुलिस की जांच में आरोपियों ने विवेचना में मदद भी की थी.लेकिन मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों में से दो लोगों को हत्या के लिए 20 हजार रुपए देने की भी बात हुई थी. घटना के दो अन्य आरोपी चुचकोंटा निवासी माड़वी सोमड़ू एवं गागरू माड़वी घटना के बाद से फरार हैं जिनकी पता तलाश की जा रही है.घटना में शामिल आरोपियों के विरूद्ध थाना फरसेगढ़ में कार्यवाही के बाद न्यायालय बीजापुर मे पेश कर जेल भेज दिया गया है.Bijapur crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.