ETV Bharat / state

बीजापुर: IED की चपेट में आने से ग्रामीण घायल - आईईडी की चपेट में ग्रामीण

पुलिस को निशाना बनाने के लिए लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

Villager injured in IED blast
घायल ग्रामीण
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 7:46 PM IST

बीजापुर: गंगालूर थाना क्षेत्र के नैनपाल निवासी रमेश हेमला अपने 2 साथियों के साथ एड़समेटा पहाड़ी की ओर लड़की लाने गया था. जहां रमेश नक्सलियों की ओर से लगाए गए प्रेशर आईईडी (IED) के विस्फोट से घायल हो गया. रमेश को दाहिने हाथ में चोट आई है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया इलाज

घटना की सूचना मिलने पर गंगालूर थाना पुलिस ने ग्रामीण का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया जहां से उसे बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. ग्रामीण की हालत खतरे से बाहर है.

धमतरी: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की सरपंच के पति की हत्या, मौके पर फेंका पर्चा

अक्सर चपेट मे आते हैं ग्रामीण

अक्सर पुलिस को टारगेट करने के लिए लगाए गए आईईडी की चपेट में भोले-भाले आदिवासी ग्रामीण आ जाते हैं. इसके पहले भी गंगालूर इलाके में कई ग्रामीण आईईडी की चपेट में आए थे. पुलिस बल को निशाना बनाने के लिए नक्सली कई जगहों पर ऐंबुश भी लगा कर रखते हैं. आज इसकी चपेट में ग्रामीण आ गए. इस तरह की घटना नक्सल इलाकों में आम बात है.

बीजापुर: गंभीर घटनाओं में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार, जिला पुलिस की कार्रवाई

पहले के मुकाबले जिले में कम हुई नक्सली घटना

बीजापुर जिले में लगातार सर्चिंग, नक्सलियों की गिरफ्तारी और आत्मसमर्पण से इलाके में पहले की अपेक्षा नक्सल गतिविधि कम देखने को मिल रही है. हालांकि नक्सली भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए छोटी-मोटी घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिससे इलाके में उनकी दहशत बनी रहे. पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली लोगों में दहशत फैलाने के लिए लगातार किसी न किसी कायराना करतूत को अंजाम भी देते रहते हैं. ताजा उदाहरण धमतरी का है जहां नक्सली लगातार पुलिस की नाक के नीचे मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं. नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में सरपंच पति को मौत के घाट उतार दिया.

बीजापुर: गंगालूर थाना क्षेत्र के नैनपाल निवासी रमेश हेमला अपने 2 साथियों के साथ एड़समेटा पहाड़ी की ओर लड़की लाने गया था. जहां रमेश नक्सलियों की ओर से लगाए गए प्रेशर आईईडी (IED) के विस्फोट से घायल हो गया. रमेश को दाहिने हाथ में चोट आई है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया इलाज

घटना की सूचना मिलने पर गंगालूर थाना पुलिस ने ग्रामीण का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया जहां से उसे बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. ग्रामीण की हालत खतरे से बाहर है.

धमतरी: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की सरपंच के पति की हत्या, मौके पर फेंका पर्चा

अक्सर चपेट मे आते हैं ग्रामीण

अक्सर पुलिस को टारगेट करने के लिए लगाए गए आईईडी की चपेट में भोले-भाले आदिवासी ग्रामीण आ जाते हैं. इसके पहले भी गंगालूर इलाके में कई ग्रामीण आईईडी की चपेट में आए थे. पुलिस बल को निशाना बनाने के लिए नक्सली कई जगहों पर ऐंबुश भी लगा कर रखते हैं. आज इसकी चपेट में ग्रामीण आ गए. इस तरह की घटना नक्सल इलाकों में आम बात है.

बीजापुर: गंभीर घटनाओं में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार, जिला पुलिस की कार्रवाई

पहले के मुकाबले जिले में कम हुई नक्सली घटना

बीजापुर जिले में लगातार सर्चिंग, नक्सलियों की गिरफ्तारी और आत्मसमर्पण से इलाके में पहले की अपेक्षा नक्सल गतिविधि कम देखने को मिल रही है. हालांकि नक्सली भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए छोटी-मोटी घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिससे इलाके में उनकी दहशत बनी रहे. पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली लोगों में दहशत फैलाने के लिए लगातार किसी न किसी कायराना करतूत को अंजाम भी देते रहते हैं. ताजा उदाहरण धमतरी का है जहां नक्सली लगातार पुलिस की नाक के नीचे मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं. नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में सरपंच पति को मौत के घाट उतार दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.