ETV Bharat / state

बीजापुर में 2 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर में गंगालूर और मिरतुर क्षेत्र में पुलिस बल और DRG की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. कई हमलों, ब्लास्ट और मुठभेड़ में शामिल 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

two-naxalites-arrested-in-bijapur
बीजापुर में 2 नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 3:37 PM IST

बीजापुर: जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत गंगालूर थाना से और मिरतुर थाना से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. सुरक्षाबलों ने रेंज कमेटी अध्यक्ष सहित 2 को गिरफ्तार किया है. गंगालूर और मिरतुर थाना क्षेत्र में पुलिस और DRG की संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता मिली.

बीजापुर में 2 नक्सली गिरफ्तार
नक्सली गिरफ्तार

संयुक्त कार्रवाई में 2 नक्सली गिरफ्तार

दरअसल नक्सल विरोधी अभियान के तहत गंगालूर थाना से जिला पुलिस और DRG की टीम पुसनार, सावनार की ओर निकली थी. इसी दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर मिलिशिया सदस्य मंगू पूनेम पकड़ा गया. जो थाना गंगालूर क्षेत्र में 5 जनवरी को इरमागुण्डा के जंगलों में पुलिस- नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में शामिल था.

बीजापुर में 2 नक्सली गिरफ्तार
नक्सली गिरफ्तार

नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

कई संगीन मामलों में शामिल थे गिरफ्तार नक्सली

इसी के साथ मिरतुर थाना क्षेत्र में पुलिस और DRG की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत बेचापा और हुर्रेपाल की ओर निकली थी. इसी दौरान संयुक्त टीम ने बेचापाल से रेंज कमेटी अध्यक्ष सुदरू कुंजाम को पकड़ा. जो थाना मिरतुर में 8 जुलाई 2006 को चेरली के जंगलों मे पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना में और 16 नवम्बर 2009 को फुलादी में IED विस्फोट में शामिल था. इसके अलावा 17 नवम्बर 2014 को हुर्रेपाल के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग और विस्फोट की घटना, 9 जुलाई 2016 को मिरतुर बाजार में STF आरक्षक के पीठ पर धारदार हथियार से हमला करने में शामिल था. इसके अलावा गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ थानों में 5 स्थायी वारंट भी लंबित है. गिरफ्तार नक्सलियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

बीजापुर: जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत गंगालूर थाना से और मिरतुर थाना से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. सुरक्षाबलों ने रेंज कमेटी अध्यक्ष सहित 2 को गिरफ्तार किया है. गंगालूर और मिरतुर थाना क्षेत्र में पुलिस और DRG की संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता मिली.

बीजापुर में 2 नक्सली गिरफ्तार
नक्सली गिरफ्तार

संयुक्त कार्रवाई में 2 नक्सली गिरफ्तार

दरअसल नक्सल विरोधी अभियान के तहत गंगालूर थाना से जिला पुलिस और DRG की टीम पुसनार, सावनार की ओर निकली थी. इसी दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर मिलिशिया सदस्य मंगू पूनेम पकड़ा गया. जो थाना गंगालूर क्षेत्र में 5 जनवरी को इरमागुण्डा के जंगलों में पुलिस- नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में शामिल था.

बीजापुर में 2 नक्सली गिरफ्तार
नक्सली गिरफ्तार

नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

कई संगीन मामलों में शामिल थे गिरफ्तार नक्सली

इसी के साथ मिरतुर थाना क्षेत्र में पुलिस और DRG की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत बेचापा और हुर्रेपाल की ओर निकली थी. इसी दौरान संयुक्त टीम ने बेचापाल से रेंज कमेटी अध्यक्ष सुदरू कुंजाम को पकड़ा. जो थाना मिरतुर में 8 जुलाई 2006 को चेरली के जंगलों मे पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना में और 16 नवम्बर 2009 को फुलादी में IED विस्फोट में शामिल था. इसके अलावा 17 नवम्बर 2014 को हुर्रेपाल के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग और विस्फोट की घटना, 9 जुलाई 2016 को मिरतुर बाजार में STF आरक्षक के पीठ पर धारदार हथियार से हमला करने में शामिल था. इसके अलावा गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ थानों में 5 स्थायी वारंट भी लंबित है. गिरफ्तार नक्सलियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.