ETV Bharat / state

पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चियों की मौत, गांव में पसरा मातम - छत्तीसगढ़ में बारिश

बारिश अब आफत बनकर लोगों पर कहर बरपा रही है. जिले के पेड्डाकोड़ेपाल गांव में पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. बच्चियों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.

girls died after falling into a pit
पानी में गिरने से बच्चियों की मौत
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 8:27 PM IST

बीजापुर: नेमेड़ थाना के पेड्डाकोड़ेपाल में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चियों की मौत हो गई है. जिले में पिछले दिनों लगातार बारिश से सभी नाले नदी उफान पर हैं. इसी बीच ये हादसा हो गया है.

जिले में लगातार हुई बारिश के बाद नदी नालों सहित गड्ढे भी पूरी तरह से पानी से भरा हुआ है. पेड्डाकोड़ेपाल में एक ही परिवार के दो बच्चियां खेलते खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिर गई. जिससे दोनों बच्चियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जब परिजनों को घटना को जानकारी मिली तब दोनों बच्चियों का शव गड्ढे से निकाला गया.

गांव में पसरा मातम

मृतकों में एक बच्ची का नाम अंजलि और दूसरी का नाम बसंती बताया जा रहा है. घटना की जानकारी नेमेड़ थाने को दे दी गई है. घटना के बाद से पेड्डाकोड़ेपाल गांव में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

कवर्धा: भारी बारिश से सरोधा बांध लबालब, जिला मुख्यालय से कई गांवों का टूटा संपर्क

छत्तीसगढ़ में आफत की बारिश

बता दें, छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. नदी-नाले उफान पर हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ने से बांंधों के गेट भी खोले जा रहे हैं.

  • कोरबा में भारी बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिर गई.
  • कोरबा में भारी बारिश के कारण डिगापुर नाला उफान पर है.
  • जांजगीर-चांपा में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया है. मलबे के नीचे दबने से एक शख्स की मौत हो गई है.
  • सुकमा में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बारिश के कारण गांव में पानी भर गया है, जिसके बाद लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है.
  • बीजापुर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं.
  • मुंगेली में बाढ़ की वजह से कई गांव जलमग्न हो गए हैं.
  • कवर्धा में बारिश से कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं.

बीजापुर: नेमेड़ थाना के पेड्डाकोड़ेपाल में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चियों की मौत हो गई है. जिले में पिछले दिनों लगातार बारिश से सभी नाले नदी उफान पर हैं. इसी बीच ये हादसा हो गया है.

जिले में लगातार हुई बारिश के बाद नदी नालों सहित गड्ढे भी पूरी तरह से पानी से भरा हुआ है. पेड्डाकोड़ेपाल में एक ही परिवार के दो बच्चियां खेलते खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिर गई. जिससे दोनों बच्चियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जब परिजनों को घटना को जानकारी मिली तब दोनों बच्चियों का शव गड्ढे से निकाला गया.

गांव में पसरा मातम

मृतकों में एक बच्ची का नाम अंजलि और दूसरी का नाम बसंती बताया जा रहा है. घटना की जानकारी नेमेड़ थाने को दे दी गई है. घटना के बाद से पेड्डाकोड़ेपाल गांव में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

कवर्धा: भारी बारिश से सरोधा बांध लबालब, जिला मुख्यालय से कई गांवों का टूटा संपर्क

छत्तीसगढ़ में आफत की बारिश

बता दें, छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. नदी-नाले उफान पर हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ने से बांंधों के गेट भी खोले जा रहे हैं.

  • कोरबा में भारी बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिर गई.
  • कोरबा में भारी बारिश के कारण डिगापुर नाला उफान पर है.
  • जांजगीर-चांपा में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया है. मलबे के नीचे दबने से एक शख्स की मौत हो गई है.
  • सुकमा में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बारिश के कारण गांव में पानी भर गया है, जिसके बाद लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है.
  • बीजापुर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं.
  • मुंगेली में बाढ़ की वजह से कई गांव जलमग्न हो गए हैं.
  • कवर्धा में बारिश से कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.