ETV Bharat / state

बीजापुर में विधायक और अधिकारियों के बीच रस्साकशी, रस्सी टुटते ही विधायक व अधिकारी गिरे - मिनी स्टेडियम में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन

Bijapur latest news बीजापुर स्थित मिनी स्टेडियम में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में आये जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी रस्साकशी का मुकाबला किया.

Tug of war between MLA and officials in Bijapu
रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 11:02 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 22वें वर्षगांठ पर बीजापुर स्थित मिनी स्टेडियम में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राज्योत्सव का माहौल तब और भी रोचक हो गया, जब विधायक और कलेक्टर के बीच रस्साकशी का मुकाबला हुआ. एक तरफ विधायक और जनप्रतिनिधिगण. वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रस्साकशी का मुकाबला किया. जो पूरे कार्यक्रम में आर्कषण का केन्द्र बिन्दु बना. लोगों ने जमकर खेल का आनंद लिया. Tug of war between MLA and officials in Bijapur

बीजापुर में विधायक और अधिकारियों के बीच रस्साकशी

अतिथियों ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित: रस्साकशी का मुकाबला में विधायक टीम और अधिकारी दल ने इतना ताकत लगाया कि रस्सी टुटी और दोनों दल के सदस्य गिर पड़े. राज्योत्सव मैदान में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता तीरंदाजी, खो-खो, कबड्डी का आयोजन हुआ. इस दौरान अधिकारी और अतिथियों ने खेल भावना से खेलकर जिले का नाम रौशन करने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.

Tug of war between MLA and officials in Bijapu
जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी रस्साकशी का मुकाबला

यह भी पढ़ें: Kawasi Lakhma Bijapur tour : बीजापुर के नक्सल क्षेत्रों में करोड़ों की सौगात

विकास कार्यो से सुदूर क्षेत्रों में हुआ परिवर्तन: कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विक्रम शाह मंडावी ने बताया कि "जिले के विषम परिस्थिति के बावजूद स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पेयजल सहित विभिन्न विकास कार्यो से जिले के सुदूर क्षेत्रों में परिवर्तन हुआ है. जहां लोगों की पहुंच नही होती थी, उन क्षेत्रो में प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर लोगों को योजनाओं से जोड़ रहे है. चार साल के दौरान पहली बार 51 गांव, जो पहुंच विहीन था, वहां सरकारी योजनाओं को पहुंचाया गया है. पेजयल, सड़क, बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से जिले के विकास को गति मिल रही है. बीजापुर जैसे सुदूर क्षेत्रो में वर्तमान में 07 स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित है. वहीं 30 प्रस्तावित है. इसी तरह रनिंग वाटर , स्मार्ट क्लास, सामुदायिक बाड़ी, नरवा विकास, सिंचाई की सुविधा अदंरुनी क्षेत्रों में विकास कार्य संचालित की जा रही है. जिससे शासन और प्रशासन के प्रति अंदरुनी क्षेत्रो के ग्रामीणों में रुझान बढ़ा है और वे मुख्य धारा से जुड़ रहे है.

बीजापुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 22वें वर्षगांठ पर बीजापुर स्थित मिनी स्टेडियम में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राज्योत्सव का माहौल तब और भी रोचक हो गया, जब विधायक और कलेक्टर के बीच रस्साकशी का मुकाबला हुआ. एक तरफ विधायक और जनप्रतिनिधिगण. वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रस्साकशी का मुकाबला किया. जो पूरे कार्यक्रम में आर्कषण का केन्द्र बिन्दु बना. लोगों ने जमकर खेल का आनंद लिया. Tug of war between MLA and officials in Bijapur

बीजापुर में विधायक और अधिकारियों के बीच रस्साकशी

अतिथियों ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित: रस्साकशी का मुकाबला में विधायक टीम और अधिकारी दल ने इतना ताकत लगाया कि रस्सी टुटी और दोनों दल के सदस्य गिर पड़े. राज्योत्सव मैदान में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता तीरंदाजी, खो-खो, कबड्डी का आयोजन हुआ. इस दौरान अधिकारी और अतिथियों ने खेल भावना से खेलकर जिले का नाम रौशन करने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.

Tug of war between MLA and officials in Bijapu
जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी रस्साकशी का मुकाबला

यह भी पढ़ें: Kawasi Lakhma Bijapur tour : बीजापुर के नक्सल क्षेत्रों में करोड़ों की सौगात

विकास कार्यो से सुदूर क्षेत्रों में हुआ परिवर्तन: कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विक्रम शाह मंडावी ने बताया कि "जिले के विषम परिस्थिति के बावजूद स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पेयजल सहित विभिन्न विकास कार्यो से जिले के सुदूर क्षेत्रों में परिवर्तन हुआ है. जहां लोगों की पहुंच नही होती थी, उन क्षेत्रो में प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर लोगों को योजनाओं से जोड़ रहे है. चार साल के दौरान पहली बार 51 गांव, जो पहुंच विहीन था, वहां सरकारी योजनाओं को पहुंचाया गया है. पेजयल, सड़क, बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से जिले के विकास को गति मिल रही है. बीजापुर जैसे सुदूर क्षेत्रो में वर्तमान में 07 स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित है. वहीं 30 प्रस्तावित है. इसी तरह रनिंग वाटर , स्मार्ट क्लास, सामुदायिक बाड़ी, नरवा विकास, सिंचाई की सुविधा अदंरुनी क्षेत्रों में विकास कार्य संचालित की जा रही है. जिससे शासन और प्रशासन के प्रति अंदरुनी क्षेत्रो के ग्रामीणों में रुझान बढ़ा है और वे मुख्य धारा से जुड़ रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.