बीजापुर: जिले के मद्देड़ क्षेत्र में आदिवासी विकास समिति ने नक्सलियों ने खिलाफ पोस्टर वार चालू कर दिया है. समिति के लोगों ने ने एनएच पर भारी मात्रा में पर्चे फेंके हैं. इन पर्चों के जरिए समिति ने नक्सलियों को आदिवासियों का दुश्मन बताया है.
पर्चे में समिति के लोगों ने बासागुड़ा क्षेत्र के तिम्मापुर और दंतेवाड़ा के टिकनपाल में नक्सलियों द्वारा मासूमों की निर्मम हत्या को गलत बताया है. आदिवासी विकास समिति के प्रवक्ता ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा पर भी आरोप लगाए हैं.
आदिवासी विकास समिति की अपील
उनका कहना है कि अगर लखमा नक्सलियों के हितैषी नहीं है तो अब तक इस घटना की निंदा क्यों नहीं की गई. समिति ने नक्सलियों को समाज का दुश्मन बताते हुए उन्हें अपने बीच से बाहर निकालने की अपील की है.