ETV Bharat / state

आदिवासी विकास समिति ने नक्सलियों के खिलाफ खोला मोर्चा, फेंके पर्चे - बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ फेंके पर्चे

बीजापुर के नेशनल हाईवे पर आदिवासी विकास समिति के लोगों ने पर्चे फेंके है.

tribal pamphlets
आदिवासी विकास समिति का पर्चा
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 7:39 PM IST

बीजापुर: जिले के मद्देड़ क्षेत्र में आदिवासी विकास समिति ने नक्सलियों ने खिलाफ पोस्टर वार चालू कर दिया है. समिति के लोगों ने ने एनएच पर भारी मात्रा में पर्चे फेंके हैं. इन पर्चों के जरिए समिति ने नक्सलियों को आदिवासियों का दुश्मन बताया है.

pamphlets
जनता के नाम अपील

पर्चे में समिति के लोगों ने बासागुड़ा क्षेत्र के तिम्मापुर और दंतेवाड़ा के टिकनपाल में नक्सलियों द्वारा मासूमों की निर्मम हत्या को गलत बताया है. आदिवासी विकास समिति के प्रवक्ता ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा पर भी आरोप लगाए हैं.

आदिवासी विकास समिति की अपील
उनका कहना है कि अगर लखमा नक्सलियों के हितैषी नहीं है तो अब तक इस घटना की निंदा क्यों नहीं की गई. समिति ने नक्सलियों को समाज का दुश्मन बताते हुए उन्हें अपने बीच से बाहर निकालने की अपील की है.

बीजापुर: जिले के मद्देड़ क्षेत्र में आदिवासी विकास समिति ने नक्सलियों ने खिलाफ पोस्टर वार चालू कर दिया है. समिति के लोगों ने ने एनएच पर भारी मात्रा में पर्चे फेंके हैं. इन पर्चों के जरिए समिति ने नक्सलियों को आदिवासियों का दुश्मन बताया है.

pamphlets
जनता के नाम अपील

पर्चे में समिति के लोगों ने बासागुड़ा क्षेत्र के तिम्मापुर और दंतेवाड़ा के टिकनपाल में नक्सलियों द्वारा मासूमों की निर्मम हत्या को गलत बताया है. आदिवासी विकास समिति के प्रवक्ता ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा पर भी आरोप लगाए हैं.

आदिवासी विकास समिति की अपील
उनका कहना है कि अगर लखमा नक्सलियों के हितैषी नहीं है तो अब तक इस घटना की निंदा क्यों नहीं की गई. समिति ने नक्सलियों को समाज का दुश्मन बताते हुए उन्हें अपने बीच से बाहर निकालने की अपील की है.

Intro:बीजापुर।जिले में फिर एक बार बिगुल बजता सिख रहा है।नक्सल विरोधी सलवा जुडूम के बाद एक बार फिर बिगुल से जिले में आदिवासी विकास समिति द्वारा नक्सलियों ने खिलाफ पोस्टर वार चालू कर दिया है, पर्चों में नक्सलियों को आदिवासियों को दुश्मन बताया गया है ।
Body:नक्सल प्रभावित मद्देड़ क्षेत्र में आदिवासी विकास समिति द्वारा भारी मात्रा में पर्चे फेंका गया है, फेंके गए पर्चे में बासागुड़ा क्षेत्र के तिम्मापुर और दन्तेवाड़ा के टिकनपाल में नक्सलियों ने मासूमो की निर्मम हत्या को गलत बताया गया हैConclusion:,वही दूसरी ओर आदिवासी विकास समिति के प्रवक्ता ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि वे नक्सलियों के हितैसी नही है तो अब तक इस घटना की निंदा क्यों नही किया गया है । हल्बी में लिखे पर्चे में नक्सलियों को समाज का दुश्मन बताते हुए अपील की गई है कि दुश्मन हमारे बीच है उन्हें पहचानने की आवश्यकता है । पुलिस ने एनएच पर फेंके गए पर्चे को बरामद कर मामले की जांच में जुटी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.