बीजापुर: लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद जरूरतमंदों के मसीहा बनकर सामने आए हैं. जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. सोनू सूद का मदद करने का सिलसिला अभी तक रूका नहीं है. सोनू सूद अब भी लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. लगातार बारिश की वजह से रात में अचानक आई बाढ़ ने अंजली के घर को बर्बाद कर दिया. इस हादसे में बांस की बनी टोकरी में रखी अंजली की किताबें भीग गई.
बारिश से जमींदोज हो चुके अपने घर को देखकर तो नहीं, लेकिन अपनी भीगी हुई किताबों को देख अंजली सिसक-सिसक कर रोने लगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया. सोशल मीडिया के जरिए ही इसकी जानकारी सोनू सूद को मिली, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'आंसू पोंछ ले बहन...किताबें भी नई होंगी..घर भी नया होगा'. सोनू सूद ने छात्रा को भरोसा दिलाया है कि निराश होने की जरुरत नहीं है. जल्द ही नई किताबें और नए घर की व्यवस्था की जा रही है.
इस बच्ची के पुस्तक प्रेम को देखकर कहा जा सकता है कि अंदरूनी इलाकों के आदिवासी बच्चों के साथ उनके परिजन भी शिक्षा के प्रति अब सजग और गंभीर होने लगे हैं. प्रशासन ने भी मकान बनाने के साथ-साथ पुस्तकों की व्यवस्था करने की बात कही है.
-
आंसू पोंछ ले बहन...
— sonu sood (@SonuSood) August 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
किताबें भी नयीं होंगी..
घर भी नया होगा। https://t.co/crLh48yCLr
">आंसू पोंछ ले बहन...
— sonu sood (@SonuSood) August 19, 2020
किताबें भी नयीं होंगी..
घर भी नया होगा। https://t.co/crLh48yCLrआंसू पोंछ ले बहन...
— sonu sood (@SonuSood) August 19, 2020
किताबें भी नयीं होंगी..
घर भी नया होगा। https://t.co/crLh48yCLr
पढ़ें-SPECIAL: बीजापुर के वनांचलों में नहीं हो रही बच्चों की पढ़ाई, कहीं मोबाइल नहीं, तो कहीं नेटवर्क!
सोनू सूद के इस कदम की पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा हो रही है. यह पहली बार नहीं है जब सोनू सूद सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने बाद किसी की मदद कर रहे हैं. वे अब तक हजारों लोगों के सपनों को पूरा कर चूके हैं. उनकी इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं. इधर, जिला प्रशासन ने भी परिवार को सहायता देने का आश्वासन दिया है.
-
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप कोमला निवासी अंजलि कुड़ियम को बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकान के पुर्ननिर्माण हेतु एक लाख एक हजार 9 सौ रूपए सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा अंजलि को पीएटी की तैयारी हेतु किताबें दी गयी। pic.twitter.com/XleVUcyc93
— Bijapur (@DistrictBijapur) August 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप कोमला निवासी अंजलि कुड़ियम को बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकान के पुर्ननिर्माण हेतु एक लाख एक हजार 9 सौ रूपए सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा अंजलि को पीएटी की तैयारी हेतु किताबें दी गयी। pic.twitter.com/XleVUcyc93
— Bijapur (@DistrictBijapur) August 19, 2020प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप कोमला निवासी अंजलि कुड़ियम को बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकान के पुर्ननिर्माण हेतु एक लाख एक हजार 9 सौ रूपए सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा अंजलि को पीएटी की तैयारी हेतु किताबें दी गयी। pic.twitter.com/XleVUcyc93
— Bijapur (@DistrictBijapur) August 19, 2020