बीजापुरः क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की सुरक्षा के लिए संयुक्त बल तैयार की गई है. जिसे बार-बार नक्सली नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. सड़क निर्माण और उसकी सुरक्षा के लिए जिला बल डीआरजी 168वीं छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल 7ए, संयुक्त बल के जवान निकले थे. जहां उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए मुख्य सड़क से 50 मीटर अंदर नक्सलियों 5 किलो का आईईडी प्लांट किया था. हालांकि सुरक्षा बल के जवानों समय रहते आईईडी को बरामद कर लिया, जिसे बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय कर दिया है.
पढ़ें- दंतेवाड़ा: मुठभेड़ में 2 इनामी महिला नक्सली ढेर
लगातार सर्चिंग के चलते नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. इससे पहले भी नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट किया था. पुलिस की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता दल पहुंचकर बम को मौके पर ही रिफ्यूज किया था.
मंसूबों में कामयाब नही हो पा रहे नक्सली
पुलिस की सूचना ज्यादा होने के चलते नक्सली अब केवल अपनी मौजूदगी ही दर्ज करा पा रहे हैं. नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. बासागुड़ा इलाके से लगातार नक्सली गिरफ्तार हो रहे हैं. इससे भी नक्सलियों में बैखलाहट बढ़ गई है. जिसके कारण वे ऐसे करतूत कर रहे हैं.