बीजापुर: बस्तर में इन दिनों नक्सली स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. नक्सलियों के नाच गाने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसे लेकर बस्तर में चर्चा भी है कि जंगल में नक्सली नाचा, सुरक्षाबलों ने नहीं देखा. हालांकि पुलिस और सुरक्षा बलों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
यह भी पढ़ें: बस्तर में आदिवासियों की मौत पर सियासत गर्मायी
पुलिस और सुरक्षा बलों ने नहीं की पुष्टि: दरअसल सोशल मीडिया पर नक्सलियों के नाचने गाने की जानकारी सामने आई है. अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. हाल ही में कहा जा रहा था कि छत्तीसगढ़ में नक्सली बैकफुट पर हैं. लेकिन नक्सलियों के वीडियो से एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं कि नक्सली बैकफुट पर हैं या किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे हैं.