ETV Bharat / state

मुश्किल में सलवा जुडूम के शरणार्थी, प्रशासन से गुहार के बाद भी नहीं हटी शराब दुकान - Congress supports salwa judum refugees

बीजापुर में सलवा जुडूम के शरणार्थी शिविर के पास शराब दुकान होने से शिविर के लोग परेशान हैं. प्रशासन से शराब दुकान हटाने के लिए गुहार लगाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

शराब दुकान से परेशान सलवा जुडूम के शरणार्थी
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 10:37 AM IST

Updated : Oct 31, 2019, 3:31 PM IST

बीजापुरः नक्सली हादसों के कारण शिफ्ट की गई शराब दुकान जेल बाड़ा के शिविर के रहवासियों के लिए मुसीबत बन गई है. सलवा जुडूम के बाद जेलबाड़ा शिविर में हजारों ग्रामीणों ने शरण ली थी. इसके साथ ही नक्सली दहशत की वजह से यहां अंग्रेजी शराब दुकान को भी शिफ्ट किया गया था. लेकिन अब शराब दुकान की वजह से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है.

शराब दुकान से परेशान सलवा जुडूम के शरणार्थी

शिविर के पास शराब दुकान होने की वजह से शराब पीकर लोग बोतल यहां-वहां फेंक देते हैं. इस कारण पूरे शिविर में बोतल जमा हो गया है, जिससे यहां गंदी फैल रही है. कई बार शराबी नशे में शिविर में रहने वाली महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हैं.

शरणार्थियों ने प्रशासन से लगाई गुहार
पीड़ित शरणार्थियों ने शराब दुकान हटाने के लिए कई बार जिला प्रशासन से गुहार भी लगाई है. साथ ही धरना प्रदर्शन और रैलियां भी निकाली हैं. इसके बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई अब तक नहीं की है.

खोखला वादा
लगभग एक साल पहले विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जून 2018 को कांग्रेस ने शरणार्थियों की मांग का समर्थन किया था. साथ ही वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद बस्ती से शराब दुकान हटा दिया जाएगा, लेकिन अब ये वादा खोखला साबित हो रहा है.

पढ़ेंः-जशपुर : बुजुर्ग मां को कावड़ पर बैठाकर 4 किमी चले बेटे, फिर भी नहीं मिली पेंशन

ग्रामीणों का आरोप
सलवा जुडूम के शरणार्थियों का आरोप है कि नक्सल समस्या खत्म होने का आश्वासन देकर तत्कालीन सरकार ने उन्हें शिविर में शरण दिया था. लेकिन यहां की महिलाओं को असामाजिक तत्वों से होने वाली परेशानी से सरकार निजात नहीं दिला पा रही है.

बीजापुरः नक्सली हादसों के कारण शिफ्ट की गई शराब दुकान जेल बाड़ा के शिविर के रहवासियों के लिए मुसीबत बन गई है. सलवा जुडूम के बाद जेलबाड़ा शिविर में हजारों ग्रामीणों ने शरण ली थी. इसके साथ ही नक्सली दहशत की वजह से यहां अंग्रेजी शराब दुकान को भी शिफ्ट किया गया था. लेकिन अब शराब दुकान की वजह से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है.

शराब दुकान से परेशान सलवा जुडूम के शरणार्थी

शिविर के पास शराब दुकान होने की वजह से शराब पीकर लोग बोतल यहां-वहां फेंक देते हैं. इस कारण पूरे शिविर में बोतल जमा हो गया है, जिससे यहां गंदी फैल रही है. कई बार शराबी नशे में शिविर में रहने वाली महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हैं.

शरणार्थियों ने प्रशासन से लगाई गुहार
पीड़ित शरणार्थियों ने शराब दुकान हटाने के लिए कई बार जिला प्रशासन से गुहार भी लगाई है. साथ ही धरना प्रदर्शन और रैलियां भी निकाली हैं. इसके बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई अब तक नहीं की है.

खोखला वादा
लगभग एक साल पहले विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जून 2018 को कांग्रेस ने शरणार्थियों की मांग का समर्थन किया था. साथ ही वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद बस्ती से शराब दुकान हटा दिया जाएगा, लेकिन अब ये वादा खोखला साबित हो रहा है.

पढ़ेंः-जशपुर : बुजुर्ग मां को कावड़ पर बैठाकर 4 किमी चले बेटे, फिर भी नहीं मिली पेंशन

ग्रामीणों का आरोप
सलवा जुडूम के शरणार्थियों का आरोप है कि नक्सल समस्या खत्म होने का आश्वासन देकर तत्कालीन सरकार ने उन्हें शिविर में शरण दिया था. लेकिन यहां की महिलाओं को असामाजिक तत्वों से होने वाली परेशानी से सरकार निजात नहीं दिला पा रही है.

Intro:बीजापुर - नक्सली घटनाओं की आहट से शिफ्ट की गई मदिरा की दुकान जेल बाड़ा की शिविर में रहने वालों के लिए मुसीबत बन गई है। सलवा जुडूम के बाद इस शिविर में शरण लिए हजारों ग्रामीणों के लिए नक्सली दहसत से शिफ्ट कर जेलबद में लाई मदिरा दुकान की वजह से इज्जत की रखवाली और घर की सुरक्षा में बांध कर रखा दिया है। Body:शिविर में रहने वाली जुडूम पीड़ित इन श्रद्अर्थियों ने कई दफे जिला प्रशासन से मदिरायल हटाने को लेकर धरना और रैली किया है किसी लड़की और जानमाल के नुकसान से भी ओर शासन को अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है।Conclusion:23 जून 2018 करीब एक साल पहले कांग्रेस ने इनकी मांग का समर्थन किया था वादा किया था कि चुनाव जीते तो मदिरालय को शिफ्ट किया जाएगा। लेकिन अब ये वादे दिखावा ही साबित हो रहे हैं।
नक्सल पीड़ित शरणार्थियों के आरोप है कि नक्सल समस्या खत्म होने का आश्वासन देकर तात्कालीन सरकारों ने उन्हें शिविर में शरण दिया मगर शराब दुकान में असामाजिक तत्वों से मां बेटी को हो रही जहालत से सरकार निजाद नही दिला रही है।
Last Updated : Oct 31, 2019, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.