बीजापुर: जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है. इस दौरान जिले की सभी सीमाएं सील की गई हैं, बावजूद इसके सीमावर्ती राज्य तेलंगाना और महाराष्ट्र से लोगों का आना-जाना हो रहा है. जिसके चलते इलाके में संक्रामण फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. कोरोना बीमारी को लेकर इलाके के रहवासी चिंता में हैं.
सब्जियों से भरा पिकअप पलटा
मंगलवार को भी तेलंगाना से टमाटर और अन्य सब्जियों से भरा पिकअप आ रहा थी. उसी दरम्यान भोपालपट्टनम ब्लॉक के चेरपल्ली के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीर परेशान होते रहे. वाहन सवार कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. वाहन चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.
बिलासपुर के हिर्री में हड़क हादसे में दो लोग घायल
सीमा सील होने के बाद भी हो रहा आवागमन
सब्जियों से भरा पिकअप पलटने से पूरे सड़क पर टमाटर फैल गया. भारी मात्रा में सड़क पर टमाटर गिरने से लोगों का आवागमन रुक गया. इसे जेसीबी लाकर खाली कराया गया. इसके बाद सड़क पर आवागमन शुरू हो सका. स्थानीय लोगों ने बताया कि भोपालपट्टनम में तेलंगाना सब्जी लेकर जा रही टीएस नंबर की गाड़ी हाईवे पर चेरपल्ली तीगल नाला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं.