बीजापुर: बासागुड़ा थाना के समीप सारकेगुड़ा में पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 168 के संयुक्त प्रयास से लोगों से जुड़ने की पहल की गई है. इसके तहत यहां ओपन थिएटर की शुरुआत की गई है. जहां ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.
लोगों से जुड़ने और जागरुक करने की पहल
आज उप महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और कमांडेंट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 168वीं बटालियन विनय कुमार चौधरी ने ओपन थिएटर का शुभारंभ किया. ओपन थियेटर में रोजाना ग्रामीणों को केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी टेलीफिल्म और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के माध्यम से दी जाएगी. इसके साथ ही क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों में सहभागिता के लिए ग्रामीणों को जागरुक करने और लाल आतंक के साये से दूर रखने की दिशा में काम किया जाएगा.
शुभारंभ में स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
ओपन थिएटर के उद्घाटन में स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी. वहीं महिलाओं के लिए रस्साकसी का आयोजन भी हुआ. बच्चों और रस्साकसी में विजेता टीम को पुरस्कार भी दिया गया. कार्यक्रम में ग्राम सारकेगुड़ा, राजपेंटा, कोत्तागुड़ा, बासागुड़ा, लिंगागिरी, कोरसागुड़ा के लगभग 500 ग्रामीण शामिल हुए. इस पूरे आयोजन से क्षेत्र के ग्रामवासी अति उत्साहित नजर आए.