बीजापुर: जिले में लगातार नक्सल गतिविधियां बढ़ रही हैं. बीते दिनों जिस रास्ते में नक्सलियों ने रेत परिवहन में लगे वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. उसी गंगालूर रास्ते में नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं.
नक्सली गतिविधियां त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आते ही बढ़ रही हैं. नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गंगालूर मार्ग में कई जगह नक्सलियों ने पेड़ों में भी पर्चे लगाए हैं.
पढ़ें: बीजापुर में नक्सलियों ने 6 वाहनों को फूंका
क्या लिखा है पर्चे में
- पर्चा नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने जारी किया है. इसमें कई तरह के पर्चे हैं, जो कई मुद्दे और सरकारी गतिविधियों के विरोध में लिखा गया है.
- नक्सलियों ने क्षेत्र में नए पुलिस कैंप खोलने का विरोध किया है. इसमें ग्रामसभा के अधिकारों को नाममात्र बताया गया है. साथ ही पुलिस को अधिकार छिनने वाला बताया गया है.
- नक्सलियों ने सरकारी स्कूल और अस्पताल में सुविधाएं न होने बात कही है.
- नक्सलियों ने राजनीतिक पार्टी के नेताओं के जनप्रतिनिधि न होने की बात कही है.