ETV Bharat / state

बीजापुर : गंगालूर मार्ग में आगजनी के बाद नक्सलियों ने फेंके पर्चे - गंगालूर मार्ग मे आगजनी

नक्सली गतिविधियां त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आते ही बढ़ रही हैं. नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

Naxalites threw leaflets in bijapur
गंगालूर मार्ग में आगजनी के बाद नक्सलियों ने फेंके पर्चे
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 5:54 PM IST

बीजापुर: जिले में लगातार नक्सल गतिविधियां बढ़ रही हैं. बीते दिनों जिस रास्ते में नक्सलियों ने रेत परिवहन में लगे वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. उसी गंगालूर रास्ते में नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं.

गंगालूर मार्ग में आगजनी के बाद नक्सलियों ने फेंके पर्चे

नक्सली गतिविधियां त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आते ही बढ़ रही हैं. नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गंगालूर मार्ग में कई जगह नक्सलियों ने पेड़ों में भी पर्चे लगाए हैं.

पढ़ें: बीजापुर में नक्सलियों ने 6 वाहनों को फूंका

क्या लिखा है पर्चे में

  • पर्चा नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने जारी किया है. इसमें कई तरह के पर्चे हैं, जो कई मुद्दे और सरकारी गतिविधियों के विरोध में लिखा गया है.
  • नक्सलियों ने क्षेत्र में नए पुलिस कैंप खोलने का विरोध किया है. इसमें ग्रामसभा के अधिकारों को नाममात्र बताया गया है. साथ ही पुलिस को अधिकार छिनने वाला बताया गया है.
  • नक्सलियों ने सरकारी स्कूल और अस्पताल में सुविधाएं न होने बात कही है.
  • नक्सलियों ने राजनीतिक पार्टी के नेताओं के जनप्रतिनिधि न होने की बात कही है.

बीजापुर: जिले में लगातार नक्सल गतिविधियां बढ़ रही हैं. बीते दिनों जिस रास्ते में नक्सलियों ने रेत परिवहन में लगे वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. उसी गंगालूर रास्ते में नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं.

गंगालूर मार्ग में आगजनी के बाद नक्सलियों ने फेंके पर्चे

नक्सली गतिविधियां त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आते ही बढ़ रही हैं. नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गंगालूर मार्ग में कई जगह नक्सलियों ने पेड़ों में भी पर्चे लगाए हैं.

पढ़ें: बीजापुर में नक्सलियों ने 6 वाहनों को फूंका

क्या लिखा है पर्चे में

  • पर्चा नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने जारी किया है. इसमें कई तरह के पर्चे हैं, जो कई मुद्दे और सरकारी गतिविधियों के विरोध में लिखा गया है.
  • नक्सलियों ने क्षेत्र में नए पुलिस कैंप खोलने का विरोध किया है. इसमें ग्रामसभा के अधिकारों को नाममात्र बताया गया है. साथ ही पुलिस को अधिकार छिनने वाला बताया गया है.
  • नक्सलियों ने सरकारी स्कूल और अस्पताल में सुविधाएं न होने बात कही है.
  • नक्सलियों ने राजनीतिक पार्टी के नेताओं के जनप्रतिनिधि न होने की बात कही है.
Intro:बीजापुर। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आते ही माओवादियों भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते जा रहे हैं। कल माओवादियों ने रेत भरने गए नदी के पास कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था और आज उसी मार्ग पर माओवादियों ने पर्चे फेंके हैं। Body:बीजापुर से गंगालूर मार्ग मैं कई जगह नक्सलियों ने फेंके पर्चे पेड़ो में भी पर्चे लगाए हैं ।माओवादियो के दक्षिण सब जोनल ब्यौरों द्वारा लिखे पर्चे में अंकित है कि सरकारी स्कूल मतलब जहाँ शिक्षक नही और कोई सुविधा नहीं समेत सरकारी अस्पतालों की बुरी हालत एवं जनता के विरोध भी नए नए कैम्प को खोलने के विरोद में लिखा गया है।हालाकि इस मार्ग में आवागम चालू है लेकिन राहगीरों में दहशत देखा जा रहा है ।Conclusion:नक्सलियो ने हमेशा सरकारी भवनों को तोड़फोड़ व सरकारी कर्मचारियों को स्कूल,अस्पताल आने से मना व पूछ ताछ की जाती रही लेकिन अब इस बार मे बदलाव देखा जा रहा है ।
Last Updated : Jan 10, 2020, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.