ETV Bharat / state

Naxalite blocked road in Bijapur: बीजापुर में कई जगहों पर नक्सलियों ने काटी सड़क - Latest Bijapur news

Naxalite blocked road in Bijapur: कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत माओवादियों ने करीब 10 से अधिक जगह सड़क काटकर मार्ग में बैनर पोस्टर लगाया है, जिससे यातायात बाधित हो गया.

Maoists blocked the road at many places in Bijapur
बीजापुर में कई जगहों पर माओवादियों ने किया मार्ग अवरोध
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 10:39 PM IST

बीजापुर: जिले में लंबे समय बाद नक्सलियों ने रोड ब्लॉक करने का सिलसिला (Naxalite blocked road in Bijapur) एक बार फिर शुरू कर दिया है. कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों ने करीब 10 से अधिक जगह सड़क काटकर बैनर पोस्टर लगाया है. जिससे यातायात प्रभावित हुआ. रोड ब्लॉक के कारण एक गर्भवती महिला के लिए जा रही एंबुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंच पाई.

कई जगहों पर नक्सलियों ने काटी सड़क

कई सड़कों को नक्सलियों ने बैनर और लकड़ी डालकर बाधित किया. नक्सलियों ने देर रात कुटरू से करकेली में रोड जाम किया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर नक्सलियों ने बैनर में बस्तर फाइटर की भर्ती में युवाओं के नहीं जाने का फरमान लिखा है. कुटरू एसडीओपी अभिनव उपाधयाय के प्रयास से कुटरू बेदरे सड़क मार्ग बहाल कराया गया.

यह भी पढ़ेंः सुकमा में पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित 44 नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण, साल के पहले दिन पुलिस को बड़ी सफलता

बीजापुर: जिले में लंबे समय बाद नक्सलियों ने रोड ब्लॉक करने का सिलसिला (Naxalite blocked road in Bijapur) एक बार फिर शुरू कर दिया है. कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों ने करीब 10 से अधिक जगह सड़क काटकर बैनर पोस्टर लगाया है. जिससे यातायात प्रभावित हुआ. रोड ब्लॉक के कारण एक गर्भवती महिला के लिए जा रही एंबुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंच पाई.

कई जगहों पर नक्सलियों ने काटी सड़क

कई सड़कों को नक्सलियों ने बैनर और लकड़ी डालकर बाधित किया. नक्सलियों ने देर रात कुटरू से करकेली में रोड जाम किया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर नक्सलियों ने बैनर में बस्तर फाइटर की भर्ती में युवाओं के नहीं जाने का फरमान लिखा है. कुटरू एसडीओपी अभिनव उपाधयाय के प्रयास से कुटरू बेदरे सड़क मार्ग बहाल कराया गया.

यह भी पढ़ेंः सुकमा में पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित 44 नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण, साल के पहले दिन पुलिस को बड़ी सफलता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.