ETV Bharat / state

नक्सल विरोधी अभियान: एक नक्सली गिरफ्तार, जवानों ने ध्वस्त किए स्मारक - बस्तर में नक्सली

सुरक्षा बल के जवनों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली नाम आशा राम लेकामी बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ भैरमगढ़ में 6 अक्टूबर 2017 को टिंडोडी से मेन रोड की ओर जाने वाली पुलिया को तोड़ने, 26 अक्टूबर 2020 को टिंडोडी के पास सड़क निर्माण में लगे वाहन और मिक्सर मशीन को आग के हवाले करने का केस दर्ज है.

anti Naxal operation in bastar
एक नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 6:35 PM IST

बीजापुर: नक्सल मोर्चे तैनात सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बल के जवनों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली नाम आशा राम लेकामी बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ भैरमगढ़ में 6 अक्टूबर 2017 को टिंडोडी से मेन रोड की ओर जाने वाली पुलिया को तोड़ने, 26 अक्टूबर 2020 को टिंडोडी के पास सड़क निर्माण में लगे वाहन और मिक्सर मशीन को आग के हवाले करने का केस दर्ज है. नक्सली आशा राम लेकामी के खिलाफ 1 स्थाई वारंट भी लंबित है.

anti Naxal operation in bastar
जवानों ने ध्वस्त किए स्मारक

नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना भैरमगढ़ से जिला बल और डीआरजी के जवान घुड़साकल, टिंडोडी, बिरियाभूमि, उसपरी की ओर रवाना हुए थे. इसी दौरान जवानों ने आशा राम लेकामी को गिरफ्तार किया है. जवानों ने उसूर क्षेत्र में नक्सलियों के बनाए एक स्मारक को भी ध्वस्त किया है.

पढ़ें-बीजापुर: नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, IED बरामद कर किया निष्क्रिय

गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ भैरमगढ़ में कार्रवाई के बाद रिमांड पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में बीजापुर में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. दूसरी ओर नक्सल विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 229वीं बटालियन के जवानों ने उसूर थाना क्षेत्र के नरसापुर के जंगलों में एक स्मारक को ध्वस्त किया है. पुलिस को मिल रही लगातार सफलता से नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. इससे पहले भी जवानों ने नक्सलियों का 15 फिट ऊंचा नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है.

बीजापुर: नक्सल मोर्चे तैनात सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बल के जवनों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली नाम आशा राम लेकामी बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ भैरमगढ़ में 6 अक्टूबर 2017 को टिंडोडी से मेन रोड की ओर जाने वाली पुलिया को तोड़ने, 26 अक्टूबर 2020 को टिंडोडी के पास सड़क निर्माण में लगे वाहन और मिक्सर मशीन को आग के हवाले करने का केस दर्ज है. नक्सली आशा राम लेकामी के खिलाफ 1 स्थाई वारंट भी लंबित है.

anti Naxal operation in bastar
जवानों ने ध्वस्त किए स्मारक

नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना भैरमगढ़ से जिला बल और डीआरजी के जवान घुड़साकल, टिंडोडी, बिरियाभूमि, उसपरी की ओर रवाना हुए थे. इसी दौरान जवानों ने आशा राम लेकामी को गिरफ्तार किया है. जवानों ने उसूर क्षेत्र में नक्सलियों के बनाए एक स्मारक को भी ध्वस्त किया है.

पढ़ें-बीजापुर: नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, IED बरामद कर किया निष्क्रिय

गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ भैरमगढ़ में कार्रवाई के बाद रिमांड पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में बीजापुर में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. दूसरी ओर नक्सल विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 229वीं बटालियन के जवानों ने उसूर थाना क्षेत्र के नरसापुर के जंगलों में एक स्मारक को ध्वस्त किया है. पुलिस को मिल रही लगातार सफलता से नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. इससे पहले भी जवानों ने नक्सलियों का 15 फिट ऊंचा नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.